ADVERTISEMENTREMOVE AD

Taliban ने की अमेरिकी हेलीकॉप्टर उड़ाने की कोशिश, हुआ क्रैश- तीन की मौत

विमान राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय परिसर के अंदर एक तकनीकी समस्या के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया- तालिबान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल में तालिबान (Taliban) के ट्रेनिंग अभ्यास के दौरान एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर (Black Hawk helicopter) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन की मौत हो गई.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खोराजमी ने कहा, "एक अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर, जो ट्रेनिंग के लिए था, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के परिसर के अंदर एक तकनीकी समस्या के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया," इसमें पांच लोग घायल हो गए है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 अगस्त 2022 को अफगानिस्तान का गणतंत्र प्रशासन ध्वस्त हो गया था क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी संयुक्त अरब अमीरात भाग गए थे.

तालिबान ने अमेरिका निर्मित कुछ विमानों को अपने नियंत्रण में ले लिया था जब उन्होंने देश पर एक साल पहले ही कब्जा कर लिया था. यह उन्हीं विमानों में से एक था.

यह साफ नहीं है कि इनमें से कितने विमान ठीक हैं. अमेरिकी सेना ने जानबूझकर कुछ सैन्य हार्डवेयर को क्षतिग्रस्त कर दिया जब वह अफगानिस्तान से चले गए थे और अफगान सेना कुछ हेलीकॉप्टर मध्य एशियाई देशों में ले गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×