ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान की जेलों में कई सालों से बंद राजनीतिक कैदियों को रिहा करेगा तालिबान

कुछ दिन पहले तालिबान के कब्जे के ठीक बाद अफगानिस्तान की जेल से सैकड़ों कैदी भाग गए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तालिबान के नेता हिबतुल्ला अखुंदजादा ने अफगानिस्तान के सभी जिलों से बंदियों को रिहा करने का आदेश दिया है. संगठन के एक प्रवक्ता ने 19 अगस्त को जारी बयान में कहा कि इस्लामिक अमीरात के सर्वोच्च नेता हिबतुल्ला अखुंदजादा ने सभी जेलों से राजनैतिक कैदियों की रिहाई का आदेश दिया. प्रांतीय गवर्नर देश के सभी जिलों से निम्न और उच्च रैंक के सभी राजनैतिक कैदियों को बिना शर्त रिहा करेंगे और उन्हें परिवार वालों को सौंप देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान की जेल से भागे सैकड़ों कैदी

स्पुतनिक ने कारी युसुफ अहमदी के हवाले से बताया कि, देश में तालिबान की जबरदस्त बढ़त के बीच 16 अगस्त को अफगानिस्तान के चरिकर जेल से सैकड़ों कैदी भाग गए हैं.

ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल रऊफ उरूजगनी और प्रांतीय पुलिस प्रमुख ने बताया कि जेल निदेशक की ओर से लापरवाही के कारण कैदी भाग गए. पझवोक अफगान न्यूज ने बताया कि जेल में कई तालिबान सदस्यों सहित लगभग 600 कैदियों को रखा गया था.
0

रविवार को काबुल में राष्ट्रपति भवन में घुसकर आतंकी संगठन ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया.

इससे पहले मंगलवार को तालिबान ने सभी अफगान सरकारी अधिकारियों के लिए "समान्य माफी" की घोषणा की थी और उनसे काम पर लौटने का आग्रह किया था. जिसमें शरिया कानून के अनुरूप महिलाएं भी शामिल थी. तालिबान नेताओं ने दोहा में भावी सरकार की योजना पर चर्चा और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और इंट्रा अफगान दलों अफगानिस्तान में सरकार बनाने के साथ संपर्क में है.

दुनिया अफगानिस्तान की स्थिति को करीब से देख रही है और अपने लोगों को सुरक्षित करने के प्रयास में अफगानिस्तान से अपने नागरिक को निकालने के लिए हर कोशिश की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×