आतंकियों ने सोमवार रात पाकिस्तान के क्वेटा में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हमला कर दिया. केंद्र पर हमले में कम से कम 60 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. 100 से ज्यादा जवान घायल हैं. आतंकियों ने कथित रुप से कुछ पुलिस वालो को बंधक बना लिया था.
क्वेटा पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी है. खबरों के अनुसार हमला 6 सशस्त्र आतंकियों ने रात करीब साढ़े 10 बजे सराइब रोड इलाके में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के हॉस्टल पर हुआ था.
आतंकियो के हमला बोलने के दौरान परिसर में लगभग 500 पुलिसवाले मौजूद थे. रात करीब 10 बजे आतंकियों के घुसने के बाद 5 धमाकों की आवाज सुनी गई.सरफराज बुगती, गृहमंत्री, पाकिस्तान
जवाबी कार्यवाई में पाक सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया और 250 पुलिसवालों को सुरक्षित बचा लिया.
हमले के बाद सुरक्षा बलों के बचाव अभियान का वीडियो देखिए :
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और world के लिए ब्राउज़ करें
Published: