ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

थाईलैंड: सभी 12 बच्चों और कोच को 17 दिन बाद गुफा से निकाला गया

थाईलैंड में चल रहे अपने तरह के सबसे खास ऑपरेशन में गुफा में फंसे बच्चों को रेस्क्यू करने का काम जारी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सभी 12 बच्चे और कोच गुफा से निकाले गए

8 जुलाई को शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार को सभी 12 बच्चों और कोच को गुफा से बाहर निकाल लिया गया है. 8 और 9 जुलाई को आठ बच्चों को बचाया गया था. ये सभी 23 जून से गुफा में फंसे थे.

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एक हादसा भी हुआ था. 6 जुलाई को खबर आई थी कि बच्चों को जरूरी समान पहुंचाने गए पूर्व नेवी सील कमांडो की मौत हो गई.

4:17 PM , 10 Jul

11वां बच्चा गुफा से निकाला गया

थाईलैंड में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में अब सिर्फ एक बच्चा और कोच गुफा के अंंदर हैं. बाकी 11 बच्चों को बाहर सुरक्षित निकाला जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:10 PM , 10 Jul

10वें बच्चे को गुफा से निकाला

बच्चों को गुफा से निकालने की जद्दो जहद मंगलवार को भी जारी है. 10वें बच्चे को निकाल लिया गया है. अब गुफा से कोच और 2 बच्चों को निकाला जाना बाकी है.

इस बीच मिनिस्टर और मिशन के डिप्टी चीफ ने कोच का इंडिया कनेक्शन बताया. उन्होंने कहा, ''कोच पहले बौद्ध भिक्षु थे. उन्होंने अपनी मेडिटेशन की जानकारी से बच्चों का शांत रखा. थाईलैंड ने भगवान बुद्ध के माध्यम से भारत से बौद्ध ज्ञान सीखा है.''

दूसरी तरफ ये बच्चे रूस जाकर वर्ल्ड कप का फाइनल नहीं देख पाएंगे. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों की हालत अभी ठीक नहीं है और उन्होंने एक हफ्ते तक अस्पताल में रहना होगा.

वहीं, ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो, इंग्लैंड के जोन स्टोन्स और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने बच्चों को जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दी हैं.

3:00 PM , 10 Jul

9वें बच्चे को गुफा से निकाला गया, अॉपरेशन जारी

मंगलवार को गुफा में फंसे 5 लोगों में से 1 को निकाल लिया गया है. बाकी 3 बच्चे और उनके कोच को निकालने के लिए अॉपरेशन जारी है. इससे पहले सोमवार को चार बच्चों को बाहर निकाला गया था.

1:10 PM , 10 Jul

गुफा में फंसे लोगों निकालने का अभियान जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 09 Jul 2018, 4:40 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×