ADVERTISEMENTREMOVE AD

थाईलैंड में एक सैनिक ने की अंधाधुंध गोलीबारी, 17 लोगों की मौत

थाईलैंड में सैनिक ने चलाई गोली

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

थाईलैंड में शनिवार को एक थाई सैनिक ने अंधाधुंध गोली चला दी, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग इस हमले में घायल हो गए. ये घटना थाईलैंड के उत्तरपूर्वी में नाखोन रत्चासिमा के पास शॉपिंग सेंटर के निकट की बताई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाखोन रत्चासिमा शहर की पुलिस से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि सैनिक शहर से बाहर तैनात था और शुरुआत में एक अन्य सैनिक और महिला की हत्या की और तीसरे व्यक्ति को घायल किया.

शहर के दूसरे पुलिस अधिकारी ने सूचना देने के लिए अधिकृत नहीं होने की वजह से पहचान छिपाते हुए बताया कि हमलावर ने पहले अपने ठिकाने से बंदूक लिया और पूरे रास्ते गोलीबारी करते हुए टर्मिनल 21 मॉल पहुंचा. इस शहर को कोराट के नाम से भी जाना जाता है.

सोशल मीडिया पर मॉल के बाहर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दिख रहा है कि लोग पार्किंग में छिपने की कोशिश कर रहे हैं और गोलियां चल रही हैं.

अधिकारियों ने बताया कि मॉल और बाहर की सड़क को बंद कर दिया गया है और प्रशासन बंदूकधारी को गिरफ्तार करने और फंसे ग्राहकों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास कर रहा है.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल कोंगचीप तंत्रावानिच ने संदिग्ध हमलावर की पहचान जकरापंत थोम्मा के रूप में की है. उन्होंने कहा कि पुलिस और सेना की टुकड़ियों ने मॉल और आसपास के इलाकों को घेर लिया है.

(इनपुट्स: भाषा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×