ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: कश्मीर में हालात और बिगड़े, यूरो कप पर पुर्तगाल का कब्‍जा

PM मोदी ने केन्या में आतंकवाद और ग्लोबल वॉर्मिंग को बताया बड़ी चुनौती, एंडी मरे ने दूसरी बार विंबलडन कप जीता.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर घाटी में हालात और खराब हुए

हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने की वजह से फैली हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा में एक रक्षाकर्मी सहित 6 लोग और मारे गए हैं. इस तरह मरने वालों की संख्या कुल मिलाकर 21 हो चुकी है. वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी बार विम्‍बलडन चैंपियन बने एंडी मरे

दूसरी वरीयता प्राप्त एंडी मरे ने लंदन में पुरुषों के सिंगल के फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिच को सीधे सेटों में 6-4, 7-6, 7-6 से हराकर दूसरी बार विंबलडन जीत लिया है. यह मरे का तीसरा ग्रैंडस्लैम है. इससे पहले उन्होनें 2013 में भी विंबलडन जीता था.

हर साल यह मेरे लिए सबसे खास टूर्नामेंट होता है. मैंने यहां कुछ शानदार लम्हें जिए हैं और कुछ कड़ी हार भी मिली हैं. आज मैंने शानदार खेल दिखाया है. 
एंडी मरे, विंबलडन चैंपियन

आतंकवाद और ग्लोबल वॉर्मिंग सबसे बड़ी चुनौती

अफ्रीकी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्या में रविवार को भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया दो तरह के संकट से गुजर रहा है. उनमें पहला है आतंकवाद और दूसरा है ग्लोबल वॉर्मिंग.

आतंकवाद पर मोदी ने कहा,

ये पूरी मानवता के लिए चुनौतियां हैं, इनसे निपटने के लिए मानवता में विश्वास रखने वालों को साथ आना होगा. जितना जल्दी सब साथ आएंगे, उतना जल्दी आतंकवाद को खत्म किया जा सकेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

वहीं जलवायु परिवर्तन पर मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने में भारत रास्ता दिखा सकता है. इस मौके पर केसरानी स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में मोदी के साथ केन्या के राष्ट्रपति उहरु केनयाता भी मौजूद रहे.

फ्रांस को पटकनी देकर पुर्तगाल ने जीता यूरो कप

पुर्तगाल ने यूरो कप के फाइनल में फ्रांस को 1-0 से हराकर कप पर कब्जा कर लिया है. मुकाबला बहुत टक्कर का रहा, जिसमें अंतिम समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. लेकिन अतिरिक्त समय में 109 वें मिनट में एदर ने गोल कर पुर्तगाल को बढ़त दिला दी, जो अंत में जीत में तब्दील हो गई.

गौरतलब है पुर्तगाल टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान रोनाल्डो क्रिस्टियानो चोट लगने के कारण पहले ही हाफ में बाहर हो गए थे.

उमर खालिद ने लिखी विवादास्पद पोस्ट

जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद ने हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर बुरहान वानी को क्रांतिकारी बताकर एक और विवाद खड़ा कर दिया है. खालिद जेएनयू परिसर में कथित देश विरोधी नारेबाजी को लेकर देशद्रोह के मामले में जमानत पर हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में चे ग्वेरा के एक कथन का उल्लेख करते हुए कहा.

मुझे अपने मरने का गम नहीं रहेगा, अगर कोई मेरी बंदूक उठाकर उसे चलाता रहेगा, ये शब्द चे ग्वेरा के थे, लेकिन यही शब्द बुरहान वानी के भी रहे होंगे. बुरहान मौत से नहीं डरता था, वह गुलामी के साए में रहने वाली जिन्दगी से डरता था. वह इससे नफरत करता था. वह आजाद इंसान की तरह जिया, आजाद मरा. 
उमर खालिद

खालिद ने हालांकि कुछ घंटे बाद अपने पोस्ट को हटा लिया. उन्होंने वानी को बहादुर बताते हुए उसकी तारीफ की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×