ADVERTISEMENTREMOVE AD

Brexit: टेरीजा मे बनी रहेंगी ब्रिटेन की PM, अविश्वास प्रस्ताव गिरा

EU से अलग होने वाले प्रस्ताव पर भारी हार के बाद अविश्वास प्रस्ताव में जीतीं टेरीजा मे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुश्किलों में घिरीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे के खिलाफ बुधवार को ब्रिटिश संसद में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. इससे एक दिन पहले ही यूरोपीय संघ के साथ ब्रेग्जिट समझौते को लेकर संसद में उनकी ऐतिहासिक हार हुई थी. बुधवार को हुई वोटिंग में 325 सांसदों ने उनकी सरकार का समर्थन किया जबकि 306 सांसदों ने संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

19 वोटों से टेरीजा मे ने मारी बाजी

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के खिलाफ विपक्ष की लेबर पार्टी की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में जीतना टेरीजा मे के लिए राहत की सांस लेने जैसा है. लेबर पार्टी के पक्ष में जहां 306 वोट पड़े थे वहीं थेरेसा के पक्ष में 325 वोट पड़े. जिससे 19 वोटों के अंतर से थेरेसा मे ने इस अग्निपरीक्षा को पार कर लिया. इस जीत के साथ ही उनकी सरकार के गिरने का संकट भी टल गया.

EU से अलग होने वाले प्रस्ताव पर हुई भारी हार

ब्रिटेन की संसद में मंगलवार को प्रधानमंत्री टेरीजा मे का ब्रेग्जिट का प्रस्ताव मतों के भारी अंतर से गिर गया था.

संसद के निचले सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) में इस प्रस्ताव के पक्ष में 202 वोट पड़े, जबकि इसके खिलाफ 432 वोट पड़े. इसमें उनकी अपनी ही पार्टी के 118 सांसदों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की थी.

इसके चलते प्रस्ताव गिरने के कुछ समय बाद ही विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बीन ने घोषणा की, कि उनकी पार्टी बुधवार को टेरीजा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी.

ब्रेग्जिट के लिए 29 मार्च की तारीख है तय

साल 1973 में यूरोपीय यूनियन में शामिल हुए ब्रिटेन के इस यूनियन से निकलने के लिए 29 मार्च की तारीख तय की गई है. ब्रिटेन अभी भी ब्रेग्जिट के मुद्दे पर बंटा हुआ दिखाई दे रहा है.

ब्रेग्जिट का विरोध करने वालों का बड़ा डर यह है कि इसके बाद यूरोपीय यूनियन के देशों के ब्रिटेन के व्यापारिक रिश्ते खराब न हो जाएं. ऐसे में प्रधानमंत्री टेरीजा मे की कंजर्वेटिव पार्टी के ही 118 सांसदों ने ही ब्रेग्जिट डील के खिलाफ वोट किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×