पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार की देर रात 4 आतंकी मारे गए. इनमें से 3 आतंकी 2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका की क्रिकेट टीम की बस पर हुए हमले में शामिल थे.
आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने रविवार को यह जानकारी दी. सीटीडी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “शनिवार की देर रात 11 बजे सीटीडी की एक टीम 2008 में लाहौर के इकबाल टाउन स्थित मून बाजार में हमला करने के आरोपी आतंकवादियों को लाहौर के लाखो देहर में एक घर की शिनाख्त करवाने ले गई थी.”
अखबार ‘डान’ के मुताबिक, सीटीडी की टीम जैसे ही आरोपी आतंकवादियों को लेकर मियान कस्बे के पुल के पास रिंग रोड के ईस्ट सर्विस रोड के करीब पहुंची, वहां छिपे 7-8 आतंकवादियों उन पर हमला कर दिया. इसी हमले में सीटीडी टीम के साथ गए 4 आतंकवादी मारे गए.
मारे गए आतंकवादियों में जुबैर उर्फ नायक मोहम्मद, अब्दुल वहाब, अदनान अरशाद और अतीकुर रहमान की पहचान कर ली गई है. सीटीडी के बयान के मुताबिक,
मारे गए 4 आतंकवादियों में तीन 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए हमले में भी शामिल थे, जिसमें 6 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई थी और कई क्रिकेटर घायल हुए थे.
मामले में 6 आतंकी दोषी पाए गए थे
पाकिस्तान की एक आतंकरोधी अदालत ने जून में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए हमले वाले मामले में एक प्रतिबंधित आतंकवादी गुट के छह सदस्यों को दोषी करार दिया था.
संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान ओबैदुल्ला, जावेद अनवर, इब्राहिम खलील, अब्दुल वहाब, जुबैर और अदनान अरशाद के रूप में की गई थी. इनमें से पहले तीन संदिग्धों को जमानत मिल चुकी है, जबकि अन्य संदिग्धों को जेल में रखा गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)