अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल का एक और फैसला पलट दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल में ने TikTok, वीचैट जैसी कंपनियों पर रोक का फैसला किया था. अब बाइडेन ने एक कार्यकारी आदेश जारी कर वो फैसला पलट दिया है. अब बाइडेन प्रशासन ऐसे एप्लीकेशन से जुड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी की चिंताओं का आकलन खुद करेगा. मौजूदा प्रशासन इस बात की जांच करेगा कि आखिर ऐसे मोबाइल ऐप से कितना जोखिम है.
इसी के साथ बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल के तीन आदेशों को भी रद्द कर दिया है जिसमें टिकटॉक और वीचैट के साथ लेनदेन पर प्रतिबंध लगाने की बात थी. इनमें से एक आदेश में तो टिकटॉक पर बैन लगाने की मांग थी, जिसके बाद कंपनी और सरकार का मामला कोर्ट में चल रहा था. बावजूद इसके टिकटॉक अमेरिकी में खूब पॉपुलर है.
बाइडेन के आदेश के बाद यूएस कॉमर्स डिपार्टमेंट इन ऐप्स का रिव्यू करेगा और ये पता लगाएगा कि क्या इनसे कितना बड़ा खतरा है या नहीं है.
ट्रंप शासनकाल में TikTok पर लगे थे कई प्रतिबंध
जब ट्रंप सत्ता में थे तो उन्हें शॉर्ट वीडियो ऐप पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे थे. डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में पिछले साल एक कार्यकारी आदेश जारी कर कहा गया था कि टिकटॉक अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. कोई भी अमेरिकी व्यक्ति या बिजनेस टिकटॉक और इसकी मूल कंपनी बाइट डांस के साथ कोई व्यापार नहीं कर सकता. बाद में इसे कई बार बदला गया और आखिरकार ट्रंप प्रशासन ने TikTok के यूएस बिजनेस को किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने के लिए कहा था. TikTok की पैरेंट कंपनी डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों के खिलाफ कोर्ट भी पहुंची थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)