आज से 104 साल पहले टाइटैनिक जहाब डूबा था. किसी को भी टायटैनिक के डूबने का कारण तो नहीं पता लेकिन इसके रहस्य में हमेशा से ही लोगों की दिलचस्पी रही है. टायटैनिक जहाज के कुछ सामान की नीलामी हुई और वो मलबा होने के बाद भी बेहद बेशकीमती निकला.
नीलामी का सामान
- इस समान में सबसे कीमती जो चीज बिकी वो थी लाईफ जैकेट लॉकर को खोलने वाली चाबी जिसने कई लोगों की जान बचाई थी.
- ये उन 200 चीजों में शुमार थी जिनको डेविज ने नीलाम किया.
- इस चाबी की कीमत £85,000 (70 लाख रुपए) लगी.
- एक पोस्टकार्ड जो जहाज के वायरलैस ऑपरेटर ने भेजा उसकी कीमत £19,000 लगाई गई जिसकी वजह से मदद आई थी.
लॉकर की चाबी
चाबी का असली मालिक
लॉकर की चाबी के असली मालिक तृतीय श्रेणी के भण्डारी सिडनी सेडुनेरी थे. वो टायटैनिक के साथ ही 1912 में गायब हो गए. नीलाम करने वाले के मुताबिक सिडनी एक सच्चे हीरो थे.
टायटैनिक का मलबा सबसे पहले न्युफाउंडलैंड में पाया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)