ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुस्लिम विरोधी वीडियो रीट्वीट करने पर डोनाल्ड ट्रंप ने मांगी माफी

ब्रिटेन के धुर दक्षिणपंथी गुट के नस्लीय भड़काऊ वीडियो को रीट्वीट करने को लेकर ट्रंप ने माफी मांगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन के धुर दक्षिणपंथी गुट के नस्लीय भड़काऊ वीडियो को रीट्वीट करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को माफी मांगी. उन्होंने कहा कि वीडियो के बैकग्राउंड के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी.

आईटीवी के 'गुड मार्निंग ब्रिटेन' शो को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि ब्रिटेन फर्स्ट ग्रुप के उपनेता जयदा फ्रांसेन के तीन वीडियो को शेयर करने से पहले वह इस ग्रुप के बारे में कुछ नहीं जानते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शो के प्रेजेंटर पीयर्स मॉर्गन की ओर से डावोस में लिया गया ये इंटरव्यू रविवार को ब्राॅडकास्ट होगा. ट्रंप ने कहा, "अगर आप मुझे बता रहे हैं कि वो खराब लोग हैं, भयानक नस्लीय भावना पैदा करने वाले लोग हैं तो मैं निश्चित रूप से माफी मांगना चाहूंगा, अगर आप मुझसे ऐसा चाहेंगे तो."

ट्रंप ने कहा कि ये विवाद अमेरिका में कोई बड़ी स्टोरी नहीं थी. उन्होंने कहा, "मैंने रिट्वीट किया क्योंकि मैं चरमपंथी इस्लामी आतंक का मुखर विरोधी हूं."

0

बता दें, जिन वीडियो को ट्रंप ने ट्वीट किया था उनमें मुसलमानों को बुरे रूप में दिखाया गया था.

ब्रिटेन के धुर दक्षिणपंथी गुट के नस्लीय भड़काऊ वीडियो को रीट्वीट करने को लेकर ट्रंप ने  माफी मांगी
ट्रंप ने मॉर्गन से कहा, “मैं उनके (वीडियो ट्वीट करने वालों के) बारे में कुछ नहीं जानता हूं और उन जैसे लोगों के साथ शामिल नहीं होना चाहता हूं.”

राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से विवादित वीडियो शेयर करने को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की प्रवक्ता ने गलत बताया था. इस पर ट्रंप ने मे के खिलाफ भी ट्वीट कर दिया था जिसकी वजह से विवाद पैदा हुआ था.

(-इनपुट IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×