ADVERTISEMENTREMOVE AD

US प्रेसिडेंशियल डिबेट: बाइडेन ने बाजी मारी- सर्वे के नतीजे

ट्रंप और बाइडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन ओहायो के क्लीवलैंड में हुआ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 में जीत हासिल करने के लिए मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी जो बाइडेन पूरा जोर लगा रहे हैं. इस बीच, मंगलवार को इन दोनों के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. इस डिबेट के शुरुआती पोल्स सामने आ चुके हैं, जिनमें बाइडेन का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीएनएन पोस्ट डिबेट पोल के मुताबिक, हर 10 में से 6 डिबेट देखने वालों का मानना है कि इस डिबेट में बाइडेन ट्रंप पर भारी पड़े. ज्यादातर डिबेट देखने वालों (57%) ने कहा कि मंगलवार की डिबेट से राष्ट्रपति पद के लिए उनकी पसंद पर कोई असर नहीं हुआ.

वहीं, सीबीएस न्यूज पोल के मुताबिक, डिबेट देखने वालों में से 48 फीसदी का मानना है कि इसमें बाइडेन का पलड़ा भारी रहा. वहीं 41 फीसदी का मानना है कि ट्रंप डिबेट में भारी पड़े, जबकि 10 फीसदी ने डिबेट में ट्रंप और बाइडेन के बीच बराबरी का मुकाबला माना है.

इस पोल के मुताबिक, हर 10 में 8 डिबेट देखने वालों ने कहा कि इस डिबेट की टोन निगेटिव थी.

सीबीएस न्यूज पोल में इस बात के भी आंकड़े हैं कि डिबेट देखने वालों को इसे देखकर कैसा महसूस हुआ. 69 फीसदी ने कहा कि वे डिबेट से नाराज हैं. 31 फीसदी को यह डिबेट देखना अच्छा लगा. 19 फीसदी ने कहा कि वे डिबेड से निराश हैं, जबकि 17 फीसदी ने कहा कि उन्हें डिबेट सूचनात्मक लगी.

बता दें कि ट्रंप और बाइडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन ओहायो के क्लीवलैंड में हुआ. इस डिबेट का संचालन फॉक्स न्यूज के जाने-माने एंकर क्रिस वॉलेस ने किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×