ADVERTISEMENTREMOVE AD

TikTok-Oracle डील को मिली डोनाल्ड ट्रंप की सहमति

प्रस्तावित डील के तहत एक नई कंपनी TikTok ग्लोबल की स्थापना होगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस डील पर अपनी सहमति जाहिर की है, जो चीनी स्वामित्व वाली वीडियो-शेयरिंग ऐप TikTok को अमेरिका में ऑपरेशन जारी रखने की अनुमति देगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने रिपोटर्स से कहा कि उन्होंने TikTok और अमेरिकी कंपनियों Oracle और Walmart के बीच पार्टनरशिप को अपनी 'ब्लेसिंग' दे दी हैं.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी ट्रेजरी ने एक बयान में कहा है, “पूरे अमेरिकी डेटा को प्रोटेक्ट करने के लिए Oracle प्रमुख तकनीकी और सुरक्षा जिम्मेदारियों के लिए जिम्मेदार होगी.''

प्रस्तावित डील के तहत एक नई कंपनी TikTok ग्लोबल की स्थापना होगी. अमेरिकी शेयरधारकों का इस कंपनी में 53% नियंत्रण होने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि चीनी निवेशकों के पास 36% की हिस्सेदारी रहेगी. रॉयटर्स ने मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स के हवाले से यह जानकारी दी है.

ट्रंप ने कहा कि नई कंपनी "पूरी तरह से Oracle और Walmart द्वारा नियंत्रित होगी." Oracle ने बताया है कि वो TikTok ग्लोबल में 12.5% हिस्सेदारी लेगी.

TikTok ने कहा है कि इस डील के तहत, Oracle और Walmart एक TikTok ग्लोबल प्री-आईपीओ फाइनेंसिंग राउंड में हिस्सा लेंगी, जिसमें वे कंपनी में 20% क्यूमूलेटिव स्टेक ले सकती हैं.

बता दें कि ट्रंप ने 14 अगस्त को एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी करते हुए ByteDance को अमेरिका में अपनी उन संपत्तियों को बेचने का आदेश दिया था, जिनके सहारे कंपनी लोकप्रिय मोबाइल ऐप का अमेरिका में परिचालन करती है.

आदेश में ट्रंप ने कहा था कि उन्हें ऐसे कुछ विश्वसनीय सबूत मिले हैं जिससे उन्हें यकीन होता है कि ‘’चीनी कंपनी ByteDance... कुछ ऐसे काम कर सकती है जिनसे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचने का खतरा होगा.’’

ट्रंप ने ByteDance को TikTok से अमेरिका में हासिल या सृजित किसी भी तरह के डेटा (सूचना/आंकड़ा) भी देने/वहीं बेचने को कहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×