ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID पॉजिटिव पाए जाने के बाद ट्रंप का पहला इवेंट,बाइडेन पर निशाना

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडेन ने ट्रंप को लेकर क्या कहा?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन पर आरोप लगाया है कि जब वह सीनेटर और उपराष्ट्रपति पद पर थे तब उन्होंने नौकरियां चीन भेजी थीं. बता दें कि ट्रंप हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद वह अस्पताल में भी भर्ती रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद व्हाइट हाउस की ब्लू रूम बालकनी से पहली बार लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने ‘‘देश को समाजवाद की राह पर ले जाने के लिए’’ बाइडेन पर निशाना साधा.

ट्रंप ने कहा, ‘‘डेमोक्रेटिक पार्टी एक समाजवादी कार्यक्रम और मंच है- यह समाजवादी से भी आगे है.''

इस बीच, दर्शकों में से एक व्यक्ति चिल्लाया, ‘‘साम्यवादी.’’ फिर ट्रंप ने कहा, ‘‘साम्यवादी. यह सही है.’’

अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा, ‘‘अश्वेत और लातिन अमेरिकी लोग कट्टरपंथी समाजवादी वामपंथ को नकार रहे हैं और वे हमारे रोजगार समर्थक, श्रमिक समर्थक, पुलिस समर्थक और अमेरिका समर्थक एजेंडे को अपना रहे हैं. हम कानून-व्यवस्था चाहते हैं.’’

ट्रंप ने बाइडेन पर अश्वेत और लातिन अमेरिकी लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''अगर आपको लगता है कि वह इस देश को चला सकते हैं, तो आप गलत हैं...वे आधी सदी तक आपकी नौकरियां चीन में भेजते रहे. वे यही कर रहे हैं. हम नौकरियां वापस ला रहे हैं. हम चीन से शुल्क समेत अरबों डॉलर वसूल रहे हैं.’’

ट्रंप सिर्फ अमीरों और अरबपतियों के हितों की रक्षा कर रहे: बाइडेन

पेंसिलवेनिया के एरी में चुनाव प्रचार कर रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडेन ने आरोप लगाया कि ट्रंप सिर्फ अमीरों और अरबपतियों के हितों की रक्षा कर रहे हैं. बाइडेन ने कहा, ‘‘ट्रंप आधुनिक अमेरिका के इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जिनके कार्यकाल में पहले से कम नौकरियां रह गई हैं.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×