ADVERTISEMENTREMOVE AD

कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को हराने का काम कभी नहीं रोकेंगे: ट्रंप

ट्रंप ने कहा- आखिरकार हम अमेरिका को पहले रख रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ईरान के साथ तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 जनवरी को कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने कहा है, ''मेरे प्रशासन के तहत, हम अमेरिका के दुश्मनों के लिए कभी बहाना नहीं देंगे. हम अमेरिकी जिंदगियों की रक्षा करने में कभी भी नहीं हिचकेंगे और हम कभी भी कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को हराने का काम नहीं रोकेंगे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ट्रंप ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा है, ‘’दूसरे देशों के पुनर्निर्माण के कई सालों के बाद, आखिरकार हम अपने देश का पुनर्निर्माण कर रहे हैं. आखिरकार हम अमेरिका को पहले रख रहे हैं.’’

ट्रंप ने अपने विपक्षियों को निशाने पर लेते हुए कहा, ''डेमोक्रेट्स अब हाई टैक्स, हाई क्राइम, खुली सीमाओं, लेट-टर्म अबॉर्शन, सोशलिज्म और जबरदस्त भ्रष्टाचार की पार्टी हैं. रिपब्लिकन पार्टी अमेरिकी वर्कर, अमेरिकी परिवार और अमेरिकी सपने की पार्टी है.''

ट्रंप के ये बयान ऐसे समय में आए हैं, जब अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेन्टेटिव्स में ईरान के खिलाफ उनकी सैन्य कार्रवाई को सीमित करने के लिए एक रिजॉल्यूशन पास हुआ है. बता दें कि हाउस ऑफ रिप्रजेन्टेटिव्स में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत है, जबकि संसद के ऊपरी सदन सीनेट में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी बहुमत में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×