ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्‍तान का दावा-ट्रंप ने अफगान में शांति बहाली के लिए मांगी मदद

पाकिस्तानी मंत्री का दावा कि अमेरिका ने पाकिस्तान से मांगा सहयोग

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान ने कहा है कि अमेरिका ने अफगानिस्‍तान में शांति‍ कायम करने के लिए उससे मदद मांगी है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चिट्ठी लिखकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से सहयोग मांगा है.

ये बात इसलिए भी अहम है, क्‍योंकि अमेरिका ने हाल के दिनों में पाकिस्‍तान को फटकार लगाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या चाहता है अमेरिका

फवाद चौधरी ने बताया कि अमेरिका अफगानिस्तान में तालिबान के साथ पिछले 17 साल से चल रहे संघर्ष को खत्म करना चाहता है. तालिबान अफगान से अंतरराष्ट्रीय सेना को बाहर करने और इस्लामिक कानून लागू करने के लिए लड़ाई लड़ रहा है.

अमेरिका लंबे समय से पाकिस्तान पर इस बात का दबाव बना रहा है कि वो तालिबान को बातचीत के लिए तैयार करे.

पाकिस्तानी मंत्री का दावा कि अमेरिका ने पाकिस्तान से मांगा सहयोग
अमेरिका अफगानिस्तान में शांति‍ स्थापित करने के लिए लंबे समय से पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है
 

पाकिस्‍तान के मंत्री फवाद चौधरी के मुताबिक, डोनाल्‍ड ट्रंप ने इमरान खान को पत्र लिखकर कहा है कि पाकिस्तान से संबंध अमेरिका के लिए काफी अहम है. इसके साथ ही अफगानिस्तान मामले का हल निकालने में भी पाकिस्तान की अहम भूमिका होगी.

फिलहाल पाकिस्‍तान स्थितअमेरिकी दूतावास ने इस चिट्ठी को लेकर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

0

ट्रंप ने अफगान मूल के जाल्मे खलीलजाद को शांति में तेजी लाने के लिए अफगानिस्तान में विशेष दूत नियुक्त किया है. खलीलजाद ने अप्रैल 2019 तक अफगान में शांति‍ स्थापित करने का प्रस्‍ताव रखा, जिससे तालिबान ने इनकार कर दिया. तालिबान ने इस मसले पर बातचीत करने के लिए कतर मे एक तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा है, जिसमें वो खलीलजाद की टीम से बातचीत करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले ही महीने डोनाल्‍ड ट्रंप और इमरान खान के बीच आतंकवाद को लेकर ट्विटर पर तकरार हुई थी. अमेरिका ने कहा था कि पाकिस्तान को उसकी तरफ से अरबों डॉलर की मदद दी जाती है, लेकिन उसने अमेरिका की कभी मदद नहीं की. ट्रंप ने पाकिस्तान को मिलने वाली आर्थिक मदद पर भी रोक लगा दी थी.

(स्रोत: Reuters)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×