अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी7 समिट को जून के आखिर से कम से कम सितंबर तक टाल दिया है. ट्रंप ने कहा है कि वह भारत, रूस, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को आमंत्रित करना चाहेंगे.
समिट को लेकर ट्रंप ने कहा, ‘’मैं इसे टाल रहा हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि दुनिया में जो चल रहा है, जी7 उसका सही प्रतिनिधित्व करता है.’’
इसके अलावा उन्होंने कहा, ''यह देशों का काफी पुराना हो चुका ग्रुप है.'' बता दें कि यह समिट वॉशिंगटन में 10-12 जून को प्रस्तावित थी, लेकिन इसे कोरोना वायरस महामारी के चलते जून के आखिर तक शिफ्ट कर दिया गया था.
वाइट हाउस प्रवक्ता ने बताया कि ट्रंप अमेरिका के बाकी पारंपरिक सहयोगियों और कोरोना वायरस से प्रभावित देशों को लाना चाहते हैं, चीन के भविष्य के बारे में बात करना चाहते हैं.
जी7 सात विकसित अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)