ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप कोरोना की विवादित दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन लेने को तैयार

कोरोना की दवा के तौर पर ट्रंप हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का समर्थन कर रहे हैं लेकिन इस पर विवाद है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो वह हाइड्रोक्सीक्लोरीक्वीन दवा खा सकते हैं. उन्होंने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि अभी तक वह अपने डॉक्टरों से इसे उन्हें देने के लिए नहीं कहा है लेकिन वह इसके बारे में उनसे पूछेंगे. ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया है जब कोरोनावायरस के इलाज के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के प्रभावी होने का कोई सबूत नहीं मिला . इसे कोरोनावायरस के मरीजों के लिए सुरक्षित भी नहीं माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर है भारी विवाद

ट्रंप की हर दिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्सर मौजूद रहने वाले अमेरिका के टॉप संक्रामक रोग एक्सपर्ट एंथनी फॉसी ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के बारे में चेतावनी दी थी और कहा था कि इस दवा से कोरोनावायरस खत्म हो जाता है, इसके कोई सबूत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए कंट्रोल्ड क्लीनिकल ट्रायल की जरूरत है ताकि यह पता चल सके कि यह कोविड-19 मरीजों के लिए सेफ है या नहीं.

फॉसी ने 21 मार्च की एक ब्रीफिंग में कहा था कि इस दवा की जांच चल रही है कि यह सचमुच कोरोनावायरस के मरीजों के लिए सेफ और असरदार है या नहीं.
0

ट्रंप लगातार करते रहे हैं इस दवा का समर्थन

फॉसी की चेतावनी के बावजूद ट्रंप इस दवा का बार-बार समर्थन करते दिखे हैं. उन्होंने इसे मेडिसिन के इतिहास में सबसे बड़ा गेम चेंजर करार दिया है. शनिवार की ब्रीफिंग में तो उन्होंने यह भी कहा कि गेम चेंजर शब्द भी इसके लिए पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर यह दवा कारगर रही तो गेमचेंजर शब्द सही नहीं होगा. यह अच्छा शब्द नहीं है. यह अद्भुत होगा. खूबसूरत होगा. अगर यह कारगर रहती है तो स्वर्ग से भेजा उपहार होगा. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने ट्रंप की इस बात की आलोचना की है कि वह एक ऐसी दवा का समर्थन कर रहे हैं, जिसकी भूमिका संदिग्ध है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप का दो बार कोरोना टेस्ट हो चुका है. हालांकि दोनों बार इसका रिजल्ट निगेटिव आया है. इसके बाद यह कहा जा रहा है कि वह रोकथाम लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन ले सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×