ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना | जानबूझकर जिम्मेदार मिला चीन तो भुगत सकता है नतीजे: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी चीन को चेतावनी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नोवेल कोरोनो वायरस महामारी के प्रसार के लिए "जानबूझकर जिम्मेदार" होने की सूरत में चीन को नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है. ट्रंप, जिन्होंने कोरोना वायरस बीमारी (COVID-19) से निपटने में चीन के तरीके पर निराशा जाहिर की, ने इस मुद्दे पर अमेरिका के साथ गैर-पारदर्शिता और शुरुआती असहयोग का आरोप लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने शनिवार को वाइट हाउस न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान चीन को लेकर कहा, ''अगर वे जानबूझकर जिम्मेदार थे, तो हां, इसके नतीजे होने चाहिए.''

ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ उनके संबंध उस समय तक बहुत अच्छे थे, जब तक कि घातक COVID-19 का कहर दुनिया पर नहीं टूटा था. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि काबू से बाहर हुई एक गलती या जानबूझकर किए गए किसी काम में बहुत बड़ा अंतर होता है.

ट्रंप ने कहा, "उन्हें हमें अंदर जाने देना चाहिए था. आप जानते हैं, हमने बहुत पहले ही ऐसा करने के लिए कहा था और वे ऐसा नहीं चाहते थे. मुझे लगता है कि उन्हें पता था कि यह कुछ बुरा है और मुझे लगता है कि वे शर्मिंदा थे."

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि चीन ने पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन का समर्थन किया है, जो राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवारी की रेस में हैं.

ट्रंप ने कहा, "अगर सुस्त बिडेन जीतते हैं, तो चीन अमेरिका का मालिक होगा.", ट्रंप ने दावा किया कि उनके प्रशासन ने उनकी मुखर व्यापार नीतियों के कारण चीन से अरबों डॉलर हासिल किए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोनो वायरस संकट ने सभी को आहत किया है. बता दें कि अमेरिका में अब तक नोवेल कोरोना वायरस के 738,900 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इससे 39,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. किसी भी देश के हिसाब से यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×