अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को दो बम विस्फोटों में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक के घायल होने की खबर है. अब तक इस विस्फोट की जिम्मेदारी किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, "मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने सुबह लगभग आठ बजे पुलिस डिस्ट्रिक्ट 9 में शाश डराक इलाके में खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया. इस विस्फोट से लोगों में दहशत फैल गई और पूरे क्षेत्र को बंद कर दिया गया."
पॉश इलाके में विस्फोट
हालांकि, दूसरे विस्फोट की जानकारियां अभी उपलब्ध नहीं हो पाई हैं. देश की प्रमुख खुफिया एजेंसी के मुताबिक, यह घटना राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के उपकार्यालय के पास हुई. इस क्षेत्र में कई विदेशी दूतावास, नाटो के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों का मुख्यालय और कई आवासीय इमारतें भी हैं.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस मुठभेड़ में 11 नक्सली ढेर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)