ADVERTISEMENTREMOVE AD

UN में भारत के प्रतिनिधि अकबरुद्दीन का हैक हुआ ट्विटर अकाउंट

रविवार सुबह हैकरों ने उनके ट्विटर अकाउंट पर पाकिस्तान के झंडे और वहां के राष्ट्रपति की तस्वीर पोस्ट कर दी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संयुक्त राष्ट्र (संरा) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन का अकांउट हैक होने का मामला सामने आया है. रविवार सुबह हैकरों ने उनके ट्विटर अकाउंट पर पाकिस्तान के झंडे और वहां के राष्ट्रपति ममनून हुसैन की तस्वीर पोस्ट कर दी. इसके साथ ही उनके आधिकारिक अकाउंट को चिन्हित करने वाला नीला निशान भी गायब कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैकरों ने इसके साथ ही उनके अकाउंट पर तुर्की भाषा में कुछ ट्विटर संदेश भी लिखा. हालांकि कुछ समय बाद ये तस्वीरें हटा दी गयी हैं और ट्वीट भी मिटा दिया गया. खबरों के मुताबिक, ये हरकत किसी पाकिस्तानी संगठन की है.

0
गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,साल 2016 में देश में कुल 199 सरकारी वेबसाइटें हैक की गयीं. वहीं साल 2013 से लेकर 2016 के बीच अब तक देश में 700 से अधिक सरकारी वेबसाइटों की हैंकिंग हो चुकी है.

पिछले साल जनवरी में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) की वेबसाइट हैक कर ली गयी थी. हालांकि सुरक्षा को गंभीर खतरा देखते हुए कम्यूटर इमरजेंसी रेसपांस टीम ने तुंरत ही वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया था.

[गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×