ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर के CEO डॉर्सी का अकाउंट हुआ हैक, यूजर्स ने पूछे सवाल

ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी का अकाउंट हुआ था हैक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्विटर यूजर्स के लिए इससे बड़ी खबर क्या हो सकती है कि खुद ट्विटर के सीईओ का अकाउंट सेफ नहीं है. ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी का अकाउंट हैक कर लिया गया. हैकर्स ने डॉर्सी का अकाउंट हैक करने के बाद कई आपत्तिजनक ट्वीट भी कर दिए. इन ट्वीट्स में नस्लीय टिप्पणी और ट्विटर के मुख्यालय में बम होने तक की खबर पोस्ट कर दी गई.

अकाउंट हैक होने का पता चलते ही ट्विटर ने हैकर्स के सभी ट्वीट डिलीट कर दिए. हैकर्स ने जो ट्वीट किए थे उनमें से कुछ में #चकलिंगस्क्वैड लिखा हुआ था. जिसके बाद माना जा रहा है कि ये हैकर्स के ग्रुप का नाम है. इस हैकर्स के ग्रुप ने नाजी जर्मनी के समर्थन में भी ट्वीट किए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जांच में जुटा ट्विटर

अपने प्रमुख का अकाउंट हैक होने की घटना के बाद ट्विटर अधिकारियों में खलबली मची हुई है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये कैसे हुआ. ट्विटर के प्रवक्ता ने बताया कि 'हम जानते हैं कि जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हुआ है और हम इसकी जांच कर रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही असली हैकर्स के बारे में कुछ कहना संभव होगा. ये भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि हैकर्स कौन से देश के हैं.

यूजर्स ने उठाए सवाल

ट्विटर के सीईओ का अकाउंट हैक होने के बाद यूजर्स ने भी कई सवाल खड़े किए. यूजर्स ने कहा कि अगर ट्विटर खुद अपने सीईओ का अकाउंट सेफ नहीं रख पा रहा है तो हमारा कैसा होगा? यूजर्स का कहना था कि टू स्टेप वैरिफिकेशन सीईओ के ट्विटर अकाउंट को सेफ क्यों नहीं रख पाया?

हालांकि अब ट्विटर ने सीईओ के अकाउंट के सुरक्षित होने की बात कही है. ट्विटर की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि अब सीईओ जैक डॉर्सी का अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×