एतिहाद एयरवेज के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात में अधिकारियों ने पिछले 14 दिनों में भारत से आने वाले या भारत लौटने वाले यात्रियों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.
एतिहाद एयरलाइन ने दी जानकारी
एतिहाद एयरलाइन ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि,
"विगत 14 दिनों में भारत से आने वाले सभी यात्रियों के लिए वीजा आन अराइवल की सुविधा को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया."
3 अगस्त को यूएई ने भारत समेत छ: देशों के लिए यात्रियों को लेकर प्रतिबंध हटा लिया था. यह प्रतिबंध भारत सहित पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, नाइजीरिया और युगांडा के लिए हटाया गया था.
NCEMA ने क्या कहा
नेशनल इमरजेंसी एंड क्राइसिस मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कहा था कि " इन श्रेणियों में वैध रेजिडेंसी परमिट वाले लोग शामिल हैं. जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हों.
NCEMA, संयुक्त अरब अमीरात में एक नोडल एजेंसी है, जो अन्य देशों सभी यात्रा के मामले में Covid-19 से संबधित छूट देती है और यात्रियों को यात्रा मानदंडों के बारे में सूचित करती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)