ADVERTISEMENTREMOVE AD

UAE ला रहा नया नियम, अब हफ्ते में केवल साढ़े 4 दिन करना होगा काम

यूएई दुनिया का पहला देश है जिसने ग्लोबल फाइव डे वर्किंग से कम समय में नेशनल वर्किंग वीक शुरू किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) अपने कामकाजी सप्ताह को घटाकर साढ़े चार दिन कर रहा है और वीकेंड को शुक्रवार और शनिवार से बदलकर शुक्रवार से लेकर रविवार तक करने जा रहा है.

यूएई की मीडिया ने मंगलवार को कहा कि जनवरी से सरकारी दफ्तरों के लिए "नेशनल वर्किंग वीक" जरूरी होगा और इसका मकसद वर्क लाइफ बैलेंस और आर्थिक प्रतिस्पर्धा में सुधार करना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम (WAM) ने बताया, "यूएई दुनिया का पहला देश है जिसने ग्लोबल फाइव डे वर्किंग से कम समय में नेशनल वर्किंग वीक शुरू किया है."

यूएई शनिवार-रविवार वीकेंड करने वाला एकमात्र खाड़ी देश बन जाएगा. यह एक ऐसा कदम है जिसे ज्यादातर गैर-अरब मुल्को में अपनाया जाता है. वीकेंड शुक्रवार को दोपहर में शुरू होगा जो मुस्लिम देशों में प्रार्थना का दिन होता है.

"वीकेंड बढ़ाने की योजना संयुक्त अरब अमीरात की इकनॉमिक प्रतिस्पर्द्धा को आगे बढ़ाने के लिए पर्फोमन्स बढ़ाने के साथ-साथ वर्क बैलेंस के संतुलन को बढ़ावा देने और सामाजिक भलाई को बढ़ाने के लिए यूएई सरकार की कोशिशों के हिस्से के रूप में आता है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×