ADVERTISEMENT

UK: सहयोगी लगातार छोड़ रहे PM बोरिस जॉनसन का साथ,कुर्सी जाने का मंडरा रहा खतरा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पांचवें सहयोगी ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है

Published
UK: सहयोगी लगातार छोड़ रहे PM बोरिस जॉनसन का साथ,कुर्सी जाने का मंडरा रहा खतरा
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की एक और डाउनिंग स्ट्रीट के इस्तीफे के बाद मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। उनके पांचवें सहयोगी ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और अब कहा जा रहा है कि जॉनसन को पद से हटाने के लिए 50/50 मौका है।

ADVERTISEMENT

डेली मेल ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है।

कंजर्वेटिव होम वेबसाइट के अनुसार, नंबर 10 पॉलिसी यूनिट की सदस्य एलेना नरोजांस्की ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया।

डाउनिंग स्ट्रीट में बढ़ते डर के बीच गुरुवार के पलायन के बाद कुछ वरिष्ठ मंत्रियों का मानना है कि यह अंत की तरह लग रहा है, क्योंकि अब और अधिक कर्मचारी और यहां तक कि मंत्री भी इस्तीफा दे सकते हैं।

लेकिन प्रधानमंत्री के सहयोगियों ने बचाव करते हुए जोर देकर कहा है कि शेक-अप वास्तव में जॉनसन के कार्यभार संभालने का सबूत है।

डेली मेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि वरिष्ठ कंजर्वेटिव सांसदों ने शुक्रवार को जॉनसन को एक नई चेतावनी जारी की कि उन्हें बाहर भेजना चाहिए।

डाउनिंग स्ट्रीट ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री के चीफ ऑफ स्टाफ डैन रोसेनफील्ड और निजी सचिव मार्टिन रेनॉल्ड्स भी छोड़कर जा रहे हैं।

यह घोषणा प्रधानमंत्री के संचार प्रमुख जैक डॉयल के जाने के बाद हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जॉनसन पहले ही अपनी सबसे करीबी सहयोगियों में से एक, नीति प्रमुख मुनीरा मिर्जा के इस्तीफे के बाद से मुश्किलों में थे, जिससे अब उनकी मुसीबत बढ़ती ही जा रही है।

डाउनिंग स्ट्रीट पाटीर्गेट स्कैंडल से विपक्षियों के निशाने पर रहे जॉनसन के लिए अब उनके पांचवें सहयोगी के इस्तीफे की बुरी खबर आई है। उनके चार करीबी सहयोगियों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है। जॉनसन की नीति प्रमुख मुनीरा मिर्जा, चीफ ऑफ स्टाफ डैन रोसेनफील्ड, प्रमुख निजी सचिव मार्टिन रेनॉल्ड्स और संचार निदेशक जैक डॉयल ने एक-दूसरे के कुछ घंटों के भीतर ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। करीबियों के इस्तीफा देने के बाद पीएम के पद पर बने रहने को लेकर बोरिस जॉनसन की स्थिति और कमजोर पड़ गई है।

इसके बाद शुक्रवार की सुबह यह सामने आया कि टीम इंग्लैंड की पूर्व मुक्केबाज और माइकल गोव की पूर्व सलाहकार नरोजांस्की ने कथित तौर पर नीति इकाई छोड़ने में मिर्जा का अनुसरण किया है। यानी अब उन्होंने भी मिर्जा के बाद जॉनसन का साथ छोड़ दिया है।

जॉनसन की गुरुवार को चांसलर द्वारा सार्वजनिक रूप से आलोचना भी की गई थी, जिन्होंने अपने एक दावे के साथ प्रधानमंत्री के मंसूबों पर सवाल उठाया था कि लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारर जिमी सैविले पर मुकदमा चलाने में विफल रहे।

बता दें कि जॉनसन पर उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच कई गलतफहमियों और आरोपों के बाद पद छोड़ने का दबाव बढ़ रहा है। लगातार दिए जा रहे इस्तीफों के बीच यह कहा जा सकता है कि जॉनसन को अब अविश्वास प्रस्ताव का भय जरूर सताने लगा होगा।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×