ADVERTISEMENTREMOVE AD

iPhone नहीं बेचेगी एपल, Netflix मूवीज बंदः जानिए किन कंपनियों ने रूस को किया बैन

किन कंपनियों ने यूक्रेन पर हमले के विरोध में अपना कारोबार रूस में बंद किया है?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूक्रेन में रूसी हमले के बाद यूरोप समेत दुनिया की कई सरकारों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं. इसके अलावा, कई बड़ी कंपनियों ने यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया है. अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एपल ने रूस में अपने प्रोडक्ट्स की सेल रोक दी है, तो IBM ने पूरी तरह से अपना बिजनेस बंद कर दिया है.

आइए हम जानते हैं कि किन कंपनियों ने यूक्रेन पर हमले के विरोध में अपना कारोबार रूस में बंद किया है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IBM

मल्टीनेशनल कंपनी IBM ने रूस में अपना बिजनेस पूरी तरह से बंद कर दिया है. 7 मार्च को जारी एक बयान में, कंपनी के CEO अरविंद कृष्णा ने कहा, "सबसे पहले, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं, हमने रूस में सभी बिजनेस को सस्पेंड कर दिया है."

कृष्णा ने कहा कि कंपनी प्रभावित शहरों में क्रिटिकल केयर सपोर्ट भी दे रही है.

0

Samsung

रूस में स्मार्टफोन्स की टॉप सप्लायर कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भी मौजूदा हालातों के मद्देनजर रूस में अपने सभी प्रोडक्ट्स के शिपमेंट पर रोक लगा दी है. कंपनी ने 5 मार्च को जारी अपने बयान में कहा,

"हम अपने अगले कदमों को निर्धारित करने के लिए इस स्थिति की सक्रिय रूप से निगरानी कर रहे हैं. हमारी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं और हमारी प्राथमिकता अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है."
सैमसंग

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने स्मार्टफोन्स, सेमिकंडक्टर्स और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की शिपमेंट को रोक दिया है. पिछले हफ्ते, यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने सैमसंग से रूस में अपनी सेवाओं को रोकने की अपील की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple

यूक्रेन में रूस के हमले के कुछ दिनों के अंदर ही एपल ने रूस में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री को रोक दिया है. कंपनी ने कहा कि वो रूसी आक्रमण के बारे में चिंतित है और हिंसा पीड़ितों के साथ खड़ी है.

एपल पे और एपल मैप्स जैसी दूसरी सेवाओं को भी सीमित कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dell

टेक कंपनी डेल ने भी रूस में अपने प्रोडक्ट्स सेल पर रोक लगा दी है. इस अमेरिकी कंपनी ने कहा कि वो हालात पर नजर बनाए हुए है, और स्थिति को देखते हुए आगे का कदम उठाएगी.

Netflix

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भी रूस में अपने ऑपरेशन को सस्पेंड कर दिया है. नेटफ्लिक्स (Netflix) रुस में अपनी लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस बंद कर देगा.

Zara

स्पेन के बडे़ फैशन ब्रांड जारा की पेरेंट कंपनी Indetex ने रूस में अपनी स्टोर और ऑनलाइन सेल्स को बंद कर दिया है. कंपनी ने एक बयान नें कहा कि वो रूस में अपने 502 स्टोर बंद कर रहीही है.

कंपनी ने अपने बयान में कहा, "वर्तमान परिस्थितियों में Inditex रूसी फेडरेशन में ऑपरेशन और कॉमर्शियल कंडीशन्स को जारी रखने की गारंटी नहीं दे सकता है और अस्थायी रूप से अपनी एक्टिविटी को निलंबित कर रहा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mango

स्पेन के एक और बड़े फैशन ब्रांड मैंगो ने भी रूस में अपनी 120 दुकानों को बंद कर दिया है.

H&M

स्वीडन की मल्टीनेशनल क्लोदिंग कंपनी H&M ने भी यूक्रेन पर हुए हमले के विरोध में रूस में अपने बिजनेस को अस्थायी रूप से रोक दिया है. H&M ने अपने बयान में कहा कि वो पीड़ितों के साथ खड़ी है.

Levi's

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की रीटेल कंपनी लिवाइस ने भी रूस में अपनी सेल रोकते हुए कहा कि पिछले साल उसकी कुल बिक्री का लगभग आधा हिस्सा पूर्वी यूरोप और रूस से आया था, लेकिन कोई भी बिजनेस मानवीय संकट के आगे छोटा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ikea

स्वीडन के फर्नीचर ब्रांड Ikea ने भी रूस में अपना बिजनेस रोक दिया है, जिससे करीब 17 स्टोर प्रभावित होंगे. हालांकि, इसकी पेरेंट कंपनी के मेगा स्टोर रूस में चालू रहेंगे.

जहां कई कंपनियों ने रूस में अपने कारोबार को बंद कर दिया है, तो वहीं कई ने प्रतिबंध लगाए हैं.

Google

गूगल ने अपने वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर रूसी सरकार द्वारा फंड किए जाने वाले न्यूज संगठनों की कमाई को सीमित कर दिया है. वहीं इसने RT को भी अपने फीचर्स से हटा दिया है. गूगले पे को भी रूस में सीमित कर दिया गया है, लेकिन इसे पूरी तरह से ब्लॉक नहीं किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Microsoft

माइक्रोसॉफ्ट ने भी रूस की सरकारी मीडिया RT के मोबाइल ऐप को अपने विंडोज स्टोर से हटा दिया है और रूस सरकार समर्थित मीडिया के विज्ञापनों पर रोक लगा दीदी है.

कंपनी ने कहा कि वो किसी भी RT और स्पूतनिक के कंटेंट को डिसप्ले नहीं करेगी, बिंग पर अपने सर्च रिजल्ट को डी-रैंक नहीं करेगी और उन साइटों पर अपने ऐड्स नेटवर्क से कोई विज्ञापन नहीं देगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×