ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन संकट के बीच पुतिन से मिलने को तैयार बाइडेन, लेकिन एक शर्त पर

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक समिट में हिस्सा ले सकते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के खतरे के बीच, यूरोप और अमेरिका लगातार इसे टालने की कोशिशों में लगे हैं. इसी बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक समिट में हिस्सा ले सकते हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने यूक्रेन संकट पर दोनों देशों के राष्ट्रपति को समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अगर आक्रमण नहीं होता है, तो बाइडेन इस समिट में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने बयान में कहा, "हम डिप्लोमेसी के लिए हमेशा तैयार हैं. अगर रूस, युद्ध चुनता है, तो हम तीव्र और गंभीर परिणाम थोपने के लिए भी तैयार हैं."

द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, एलिजे पैलेस की तरफ से जानकारी दी गई, "राष्ट्रपति बाइडेन और पुतिन ने समिट के लिए निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. ये तभी होगा, अगर रूस, यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करेगा तो."

मैक्रों के इस समिट में यूरोप में सुरक्षा और रणनीतिक स्थिरता पर चर्चा की जाएगी और संबंधित हितधारकों को शामिल किया जाएगा.

मैक्रों और पुतिन के बीच हुई लंबी बात

20 फरवरी को इमैनुअल मैक्रों ने व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की और उन्हें समिट के लिए राजी किया. दोनों नेताओं ने फोन पर 105 मिनट तक बात की. ये बातचीत इस साल की शुरुआत के बाद से दोनों नेताओं के बीच पांचवीं बार थी.

इसी बीच, उन्होंने अपने अमेरिकी समकक्ष जो बाइडेन से भी इस मामले पर बात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने फिर जारी की एडवाइजरी

कीव में भारतीय दूतावास ने दूसरी बार अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए सभी को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है. भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में भारी तनाव को लेकर चेतावनी देते हुए वहां रह रहे सभी भारतीय स्टूडेंट्स और नागरिकों से कहा है कि वो यूक्रेन छोड़ दें.

रिपोर्ट्स हैं कि भारतीय दूतावास में काम करने वाले अधिकारियों को भी वापस भारत लौटने के लिए कहा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×