यूक्रेन में व्लादिमीर पुतिन की रूसी सेना के हमले के करीब दस दिन बाद, यूक्रेन की फर्स्ट लेडी, राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का ने दुनियाभर की मीडिया से अपील की है कि वो यूक्रेन में रूसी हमले की असली तस्वीर बताएं. कुछ दिनों पहले उन्होंने दुनियाभर की फर्स्ट लेडीज से भी दुनिया को सच बताने की अपील की थी.
इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट में, जेलेंस्का ने लिखा कि यूक्रेन में अब तक 38 बच्चों की मौत हो गई है, और ये आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि यूक्रेन के शांत शहरों पर हमले लगातार जारी हैं.
"जब रूस में लोग कहते हैं कि उनके सैनिक लोगों को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं, तो उन्हें ये तस्वीरें दिखाएं! उन्हें इन बच्चों के चेहरे दिखाएं, जिन्हें बड़े होने का मौका भी नहीं दिया गया. रूसी सैनिकों की गोलीबारी रोकने और मानवीय कॉरिडोर की अनुमति देने के लिए और कितने बच्चों को मरना होगा?"ओलेना जेलेंस्का, यूक्रेन की फर्स्ट लेडी
यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ने लिखा कि यूक्रेन में हमले में बर्बाद हो रहे शहरों में तुरंत मानवीय गलियारे की जरूरत है. इन शहरों में बेसमेंट में सैकड़ों बच्चे बिना खाने और दवाई के मर रहे हैं. जेलेंस्का ने दुनियाभर की मीडिया से अपील करते हुए लिखा, "ये भयानक सच सभी को बताएं- रूसी सैनिक यूक्रेनी बच्चों को मार रहे हैं."
"रूसी मांओं को बताएं - उन्हें बताएं कि यूक्रेन में उनके बेटे असल में यहां क्या कर रहे हैं. रूसी महिलाओं को ये तस्वीरें दिखाएं - आपके पति, भाई, हमवतन यूक्रेनी बच्चों को मार रहे हैं! उन्हें बताएं कि वो यूक्रेन के हर बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार हैं, क्योंकि उन्होंने इन अपराधों के लिए अपनी मौन सहमति दी थी."ओलेना जेलेंस्का, यूक्रेन की फर्स्ट लेडी
जेलेंस्का ने NATO देशों के लिए लिखा, "यूक्रेन का एयरस्पेस बंद करो! हमारे बच्चों को बचाओ, क्योंकि कल ये कल तुम्हें बचाएंगे!"
दुनियाभर की फर्स्ट लेडीज से अपील
कुछ दिनों पहले एक पोस्ट में जेलेंस्का ने दुनियाभर की फर्स्ट लेडीज से यूक्रेन की मदद करने की अपील की थी. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "फर्स्ट लेडीज पूछ रही हैं कि वो कैसे यूक्रेन की मदद कर सकती हैं. मेरा जवाब है- दुनिया को सच बताएं. बताएं कि यूक्रेन में कोई 'स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन' नहीं हो रहा है, ये एक युद्ध है. बताएं कि यूक्रेन में बच्चों को बॉम्ब शेल्टर्स में रहना और पढ़ना पड़ रहा है, और अस्पतालों को बेसमेंट में इलाज करना पड़ रहा है."
"यूक्रेन शांति चाहता है, लेकिन यूक्रेन अपना बचाव करेगा और कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगा. यूक्रेन को बचाने की जरूरत नहीं है. लेकिन हमें अपनी सेना और नागरिकों के लिए दुनिया से समर्थन की जरूरत है. सिर्फ शब्दों में नहीं. पूरी दुनिया को बताएं - यह "कहीं बाहर" का युद्ध नहीं है. ये यूरोप और यूरोपियन यूनियन की सीमाओं पर हो रहा युद्ध है. यूक्रेन उस ताकत से बचाव कर रहा है जो कल आपके शांतिपूर्ण शहरों और कस्बों पर हमला कर सकती है."ओलेना जेलेंस्का, यूक्रेन की फर्स्ट लेडी
कौन हैं ओलेना जेलेंस्का?
44 साल की ओलेना जेलेंस्की यूक्रेन के हालात को लेकर सोशल मीडिया पर मुखर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेलेंस्का और वोलोडिमिर जेलेंस्की की मुलाकात Kryvyi Rih नेशनल यूनिवर्सिटी में हुई थी, जहां ओलेना जेलेंस्की आर्किटेक्चर और वोलोडिमिर लॉ की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों को कॉमेडी साथ लेकर आई थी. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जेलेंस्की Kvartal 95 के फाउंडर्स में से एक हैं, जो यूक्रेन में एंटरटेनमेंट टीवी कंटेंट का बड़ा प्रोवाइडर है. जेलेंस्की ही इसमें जेलेंस्का को स्क्रिप्टराइट के तौर पर लेकर आए थे.
दोनों ने सितंबर 2003 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं- Aleksandra और Kirill.
शुरू किया टेलीग्राम चैनल
जेलेंस्का ने एक टेलीग्राम चैनल भी शुरू किया है, जिसमें लोगों को यूक्रेन-रूस से जुड़े वेरिफाइड जवाब मिल रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसपर ओलेना ने कहा है, "युद्ध के समय में कैसे एक्ट करें? इस समय, हम सभी के पास कई सवाल हैं. मैं जितनी मदद हो सके, करना चाहती हूं. इसलिए मैं वेरिफाइड जवाबों के साथ एक टेलीग्राम चैनल शुरू कर रही हूं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)