ADVERTISEMENTREMOVE AD

'रूस यूक्रेनी बच्चों को मार रहा'-विरोध का चेहरा फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का कौन?

Olena Zelenska ने दुनियाभर की मीडिया से अपील की है कि वो यूक्रेन में रूसी हमले की असली तस्वीर बताएं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूक्रेन में व्लादिमीर पुतिन की रूसी सेना के हमले के करीब दस दिन बाद, यूक्रेन की फर्स्ट लेडी, राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का ने दुनियाभर की मीडिया से अपील की है कि वो यूक्रेन में रूसी हमले की असली तस्वीर बताएं. कुछ दिनों पहले उन्होंने दुनियाभर की फर्स्ट लेडीज से भी दुनिया को सच बताने की अपील की थी.

इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट में, जेलेंस्का ने लिखा कि यूक्रेन में अब तक 38 बच्चों की मौत हो गई है, और ये आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि यूक्रेन के शांत शहरों पर हमले लगातार जारी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"जब रूस में लोग कहते हैं कि उनके सैनिक लोगों को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं, तो उन्हें ये तस्वीरें दिखाएं! उन्हें इन बच्चों के चेहरे दिखाएं, जिन्हें बड़े होने का मौका भी नहीं दिया गया. रूसी सैनिकों की गोलीबारी रोकने और मानवीय कॉरिडोर की अनुमति देने के लिए और कितने बच्चों को मरना होगा?"
ओलेना जेलेंस्का, यूक्रेन की फर्स्ट लेडी

यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ने लिखा कि यूक्रेन में हमले में बर्बाद हो रहे शहरों में तुरंत मानवीय गलियारे की जरूरत है. इन शहरों में बेसमेंट में सैकड़ों बच्चे बिना खाने और दवाई के मर रहे हैं. जेलेंस्का ने दुनियाभर की मीडिया से अपील करते हुए लिखा, "ये भयानक सच सभी को बताएं- रूसी सैनिक यूक्रेनी बच्चों को मार रहे हैं."

0
"रूसी मांओं को बताएं - उन्हें बताएं कि यूक्रेन में उनके बेटे असल में यहां क्या कर रहे हैं. रूसी महिलाओं को ये तस्वीरें दिखाएं - आपके पति, भाई, हमवतन यूक्रेनी बच्चों को मार रहे हैं! उन्हें बताएं कि वो यूक्रेन के हर बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार हैं, क्योंकि उन्होंने इन अपराधों के लिए अपनी मौन सहमति दी थी."
ओलेना जेलेंस्का, यूक्रेन की फर्स्ट लेडी

जेलेंस्का ने NATO देशों के लिए लिखा, "यूक्रेन का एयरस्पेस बंद करो! हमारे बच्चों को बचाओ, क्योंकि कल ये कल तुम्हें बचाएंगे!"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनियाभर की फर्स्ट लेडीज से अपील

कुछ दिनों पहले एक पोस्ट में जेलेंस्का ने दुनियाभर की फर्स्ट लेडीज से यूक्रेन की मदद करने की अपील की थी. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "फर्स्ट लेडीज पूछ रही हैं कि वो कैसे यूक्रेन की मदद कर सकती हैं. मेरा जवाब है- दुनिया को सच बताएं. बताएं कि यूक्रेन में कोई 'स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन' नहीं हो रहा है, ये एक युद्ध है. बताएं कि यूक्रेन में बच्चों को बॉम्ब शेल्टर्स में रहना और पढ़ना पड़ रहा है, और अस्पतालों को बेसमेंट में इलाज करना पड़ रहा है."

"यूक्रेन शांति चाहता है, लेकिन यूक्रेन अपना बचाव करेगा और कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगा. यूक्रेन को बचाने की जरूरत नहीं है. लेकिन हमें अपनी सेना और नागरिकों के लिए दुनिया से समर्थन की जरूरत है. सिर्फ शब्दों में नहीं. पूरी दुनिया को बताएं - यह "कहीं बाहर" का युद्ध नहीं है. ये यूरोप और यूरोपियन यूनियन की सीमाओं पर हो रहा युद्ध है. यूक्रेन उस ताकत से बचाव कर रहा है जो कल आपके शांतिपूर्ण शहरों और कस्बों पर हमला कर सकती है."
ओलेना जेलेंस्का, यूक्रेन की फर्स्ट लेडी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं ओलेना जेलेंस्का?

44 साल की ओलेना जेलेंस्की यूक्रेन के हालात को लेकर सोशल मीडिया पर मुखर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेलेंस्का और वोलोडिमिर जेलेंस्की की मुलाकात Kryvyi Rih नेशनल यूनिवर्सिटी में हुई थी, जहां ओलेना जेलेंस्की आर्किटेक्चर और वोलोडिमिर लॉ की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों को कॉमेडी साथ लेकर आई थी. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जेलेंस्की Kvartal 95 के फाउंडर्स में से एक हैं, जो यूक्रेन में एंटरटेनमेंट टीवी कंटेंट का बड़ा प्रोवाइडर है. जेलेंस्की ही इसमें जेलेंस्का को स्क्रिप्टराइट के तौर पर लेकर आए थे.

दोनों ने सितंबर 2003 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं- Aleksandra और Kirill.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुरू किया टेलीग्राम चैनल

जेलेंस्का ने एक टेलीग्राम चैनल भी शुरू किया है, जिसमें लोगों को यूक्रेन-रूस से जुड़े वेरिफाइड जवाब मिल रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसपर ओलेना ने कहा है, "युद्ध के समय में कैसे एक्ट करें? इस समय, हम सभी के पास कई सवाल हैं. मैं जितनी मदद हो सके, करना चाहती हूं. इसलिए मैं वेरिफाइड जवाबों के साथ एक टेलीग्राम चैनल शुरू कर रही हूं."

Olena Zelenska ने दुनियाभर की मीडिया से अपील की है कि वो यूक्रेन में रूसी हमले की असली तस्वीर बताएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×