यूक्रेन (Ukraine) में जारी रूस (Russia) के आक्रमण के बीच रविवार, 24 अप्रैल को राष्ट्रपति जेलेंस्की (Zelensky) ने कीव (Kyiv) में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) और अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टीन (Lloyod Austin) के साथ मुलाकात की.
इस जंग के शुरू होने के बाद पहली बार जेलेंस्की और अमिरेका के नाताओं के बीच यह मुलाकात हुई है. रूस-यूक्रेन की जंग को दो महीने पूरे हो चुके हैं. रूस ने 24 फरवरी को आक्रमण किया था.
जेलेंस्की ने ट्वीट किया कि, "रूसी आक्रमण से वीरता के साथ डटे रहने के दो महीने बीत चुके हैं. मैं समर्थन में नेतृत्व के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और अमेरिका के लोगों का आभारी हूं. आज यूक्रेनी लोग एकजुट और मजबूत हैं और यूक्रेन अमेरिका की दोस्ती और साझेदारी पहले से कहीं अधिक मजबूत है."
एक यूक्रेनी टीवी को दिए गए इंटरव्यू में राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने पुष्टि की कि बैठक हुई है. उन्होंने कहा, "हां, वे राष्ट्रपति के साथ बैठक कर रहे हैं. आइए आशा करते हैं कि आगे की मदद पर कुछ तय किया जाएगा."
जेलेंस्की की अमेरिकी नेताओं के साथ मुलाकात से पहले वह उम्मीद कर रहे थे कि अमेरिकी हथियारों के साथ-साथ सुरक्षा गारंटी के मामले में भी मदद मिलेगी. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार जेलेंस्की ने कहा
"आप आज हमारे पास खाली हाथ नहीं आए हैं, और हम न केवल गिफ्ट या किसी प्रकार के केक की अपेक्षा कर रहे हैं, हम विशेष चीजों और विशेष हथियारों की अपेक्षा कर रहे हैं."
समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि भारी हथियारों की यूक्रेन की मांग को दोहराते हुए, राष्ट्रपति के सलाहकार ने कहा, "अगर कोई हथियार नहीं होते तो हर दिन एक नया बुचा तैयार होता", इसके अलावा अमेरिकी नेताओं के दौरे के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, "वे यहां नहीं आते अगर वे हथियार देने के लिए तैयार नहीं होते."
वहीं जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिका को अब तक की मदद के लिए धन्यवाद दिया था. हालांकि, राष्ट्रपति ने कहा कि वह रूसी सैनिकों का सामना करने के लिए और अधिक भारी हथियारों की मांग कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)