यूक्रेन का दावा- रूसी हमलों में 14 बच्चों समेत 352 की हुई मौत
यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गुरुवार को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की शुरुआत के बाद से 14 बच्चों सहित 352 नागरिक मारे गए हैं.
गूगल ने यूक्रेन में कुछ Google मैप्स टूल को अस्थायी रूप से बंद किया
गूगल ने यूक्रेन में कुछ Google मैप्स टूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है जो ट्रैफिक की स्थिति के बारे में लाइव जानकारी देता है. कंपनी ने रविवार को इसकी पुष्टि की है.
कंपनी ने कहा कि उन्होंने देश में स्थानीय समुदायों की सुरक्षा के लिए ये कार्रवाई की है.
FIFA, UEFA ने रूस के सभी फुटबॉल टीमों को सस्पेंड किया
FIFA कौंसिल और UEFA कार्यकारी समिति ने सभी रूसी फुटबॉल टीमों- चाहे राष्ट्रीय टीम या क्लब टीम- को अगली सूचना तक दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लेने से सस्पेंड कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
रूस को इंटरपोल से हटाया जाए, यूक्रेन ने रखी मांग
यूक्रेन ने मांग की है कि रूस को अंतर्राष्ट्रीय पुलिस आपराधिक संगठन (इंटरपोल) से सस्पेंड कर दिया जाए. यूक्रेन ने रूस पर इस पर संगठन का दुरुपयोग करने और दुनिया भर में और यूक्रेन में राजनीतिक विरोधियों को लक्षित करने के लिए इसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की ने फेसबुक के माध्यम से यह मांग रखी है.
रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच वार्ता खत्म- रिपोर्ट
रूसी राज्य समाचार एजेंसी TASS समाचार एजेंसी ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि बेलारूस के बॉर्डर पर रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच बातचीत समाप्त हो गई है.
पुतिन ने फोन पर युद्ध रोकने के लिए मैक्रॉन के सामने रखे 2 शर्त
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है. पुतिन ने लड़ाई समाप्त करने के लिए मैक्रॉन के सामने यूक्रेन के विसैन्यीकरण और क्रीमिया पर रूसी संप्रभुता को पश्चिमी मान्यता की शर्त रखी है. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी एएफपी ने क्रेमलिन के हवाले से प्रकाशित की है.