रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी युद्ध आज छठे दिन में पहुंच गया है. यूक्रेन पर रूसी हमले (Russian attack on Ukraine) में अब तक 350 से अधिक नागरिक मारे जा चुके हैं. और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रूस के हमले में आज यूक्रेन के खार्किव आवासीय ब्लॉक पर रूसी हवाई हमले में 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के छठे दिन की बड़ी घटनाएं हम आपको बताते हैं.
रूसी हमले में एक भारतीय छात्र की मौत
यूक्रेन-रूस के बीच जारी युद्ध के बीच आज एक भारतीय छात्र की मौत की खबर आई. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता, अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. यूक्रेन-रूस के बीच जारी युद्ध के बीच आज एक भारतीय छात्र की मौत की खबर आई. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता, अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.मृतक छात्र का नाम नवीन शेखरप्पा है वह कर्नाटक के हावेरी जिले का रहना वाला था. नवीन शेखरप्पा खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था जो यूक्रेन के अर्किटेक्टोरा बेकाटोवा शहर में है.
यूक्रेन के खार्किव आवासीय ब्लॉक पर रूसी हवाई हमले में 8 की मौत
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की इमरजेंसी सेवा का दावा है कि खार्किव आवासीय ब्लॉक पर रूसी हवाई हमले में आठ लोगों की मौत हो गई.
रूस ने कीव टेलीविजन टावर पर किया हमला
यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन हेराशेंको का कहना है कि रूसी सेना ने कीव में एक टेलीविजन टावर पर हमला किया है, जिससे सिग्नल बाधित हो सकता है. स्थानीय टेलिवीजन चैनल 1+1 ने कहा कि किसी भी खोए हुए सिग्नल को बहाल करने के लिए काम किया जाएगा. टीवी टावर पर रूसी हमले में 5 लोगों की मौत की खबर.
संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन के लिए सहायता बढ़ाई, 1.7 बिलियन $ की अपील
संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों (UN Agency) ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण तेजी से बढ़ रहे मानवीय संकट का जवाब देने के लिए एक इमरजेंसी अपील शुरू की है उन नागरिकों के लिए जो देश छोड़कर भाग गए और वह लोग जो अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र इस मदद के लिए 1.7 बिलियन डॉलर की मांग कर रहे हैं.
यूरोपीय संसद में संबोधन के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय संसद में अपने संबोधन के बाद एक स्टैंडिंग ओवेशन प्राप्त किया, उन्होंने कहा, "हम अपनी जमीन और अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं, इस तथ्य के बावजूद कि हमारे सभी शहर अब अवरुद्ध हैं. कोई भी हमें तोड़ने वाला नहीं है, हम मजबूत हैं , हम यूक्रेनियन हैं."
खार्किव पर रॉकेट हमलों में कम से कम 10 की मौत
यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय के सलाहकार एंटोन हेराशचेंको ने कहा है. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव के केंद्र में रूसी सेना द्वारा किए गए रॉकेट हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए और 35 अन्य घायल हो गए. खार्किव प्रमुख ओलेग सिनेगुबोव ने मंगलवार को कहा कि रूसी मिसाइल हमलों ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर के केंद्र पर हमला किया, जिसमें आवासीय क्षेत्र और क्षेत्रीय प्रशासन भवन को निशाना बनाया गया.
तत्काल कीव छोड़ें भारतीय छात्र और नागरिक-भारत की सलाह
कीव में भारतीयों को सलाह: छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी गई है, कहा गया है कि ट्रेनों से या उपलब्ध किसी अन्य माध्यम से कीव और यूक्रेन छोड़ें.
यूक्रेन के बेलारूस पर प्री-एम्प्टीव मिसाइल हमला करने की संभावना
यूक्रेन की न्यूज एजेंसी कीव इंडिपेंडट ने ट्वीट किया कि यूक्रेन के सुरक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी डैनिलोव ने कहा है कि "यूक्रेन बेलारूस पर एक पूर्व-खाली मिसाइल हमला कर सकता है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)