रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद रूसी सैनिक यूक्रेन में प्रवेश कर चुकी है. इसके बाद ही यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनी गई. एक दिन दोनों सेनाओं के टकराव के बाद यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने 54, तो रूस का दावा है कि उसने 50 सैनिक मार गिराए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागरिक भी मारे गए हैं. यूक्रेन में डर के मारे लोग राजधानी छोड़ने या मेट्रो स्टेशनों में छिपने को मजबूर हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेनी सेना और हमलावर बलों के बीच लड़ाई के बाद, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन में चर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जा कर लिया है.
यूक्रेन-रूस संकट पर सभी LIVE अपडेट्स पढ़ें
पुतिन के आदेश के बाद यूक्रेन में घुसी रूसी सेना, उत्तर में कीव और दक्षिण में क्रीमिया के जरिये घुसी
रूसी आक्रमण के बाद यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू
अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनियाभर के देशों ने रूस की सैन्य कार्रवाई की निंदा की
पीएम मोदी ने पुतिन से की बात, कहा भारतीयों की सुरक्षित वापसी सर्वोच्च प्राथमिकता
रूस फेसबुक तक पहुंच को "आंशिक रूप से सीमित" करेगा, रूस की सेंसरशिप एजेंसी ने घोषणा की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
सत्ता को अपने हाथों में लें: यूक्रेन की सेना से पुतिन ने कहा
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी सेना से कहा है कि "सत्ता अपने हाथों में ले लो. यानी पुतिन ने प्रभावी रूप से वहां की सरकार का तख्तापलट करने को कहा है.
कौंसिल ऑफ यूरोप ने यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस को सस्पेंड किया
कौंसिल ऑफ यूरोप ने यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस को निलंबित कर दिया है. यह रिपोर्ट एएफपी ने प्रकाशित की है.