ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन की वह महिला, जिसने रूस के हमले से पहले कहा- हमारे बंकर तैयार हैं

यूक्रेन के सांसद वलोडिमिर एरीव ने रूस को चुनौती दी और ट्वीट किया, नरक में आपका स्वागत है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'हमारे बंकर तैयार हैं'

'नरक में आपका स्वागत है'

एक तरफ रूस के साथ यूक्रेन का तनाव अपने चरम पर था. हमले का डर बना हुआ था. इस बीच यूक्रेन के सांसद अपने बयानों से पुतिन को ललकार रहे थे. रूस ने तीन तरफ से यूक्रेन पर हमला किया. यूक्रेन की सांसद सोफिया फेडिना ने कहा कि रूस ने पहले ही सैन्य हवाई अड्डों पर हमला शुरू कर दिया था. यूक्रेन की राजधानी कीव पर हवाई हमले के सायरन सुने जा सकते हैं. फेडिना ने कहा कि हमारे बंकर तैयार हैं. एक अन्य सांसद वलोडिमिर एरीव ने रूस को चुनौती दी और ट्वीट किया, नरक में आपका स्वागत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुतिन ने गुरुवार को सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि उनका इरादा कब्जा करने का नहीं है. देश से मिल रहे खतरों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

'यह हमारी जमीन, हम हार नहीं मानने वाले हैं'

यूक्रेन के सांसद वलोडिमिर एरीव ने कहा कि नरक में आपका स्वागत है. यूक्रेन अपना बचाव करेगा. हमें यकीन है कि हम दुश्मन को हरा सकते हैं. हम इसका विरोध करने जा रहे हैं. यह हमारी जमीन है और हम हार नहीं मानने वाले हैं. हम यूक्रेन के सैन्य बलों से रूस को उचित जवाब देने की उम्मीद करते हैं. फेडिना यूक्रेन में यूरोपियन सॉलिडेरिटी पार्टी की सांसद हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी बैंकों के खिलाफ वित्तीय प्रतिबंध लगाए, जिसका फेडिना ने स्वागत किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस ने सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई का ऐलान करते हुए कहा कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता. पुतिन ने साथ ही कहा कि यूक्रेन की सेना 'अपने हथियार डाल' दे. यही नहीं पुतिन ने रूस और यूक्रेन के बीच दखल देने वालों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की भी बात कही है. वहीं, यूक्रेन ने देश में इमरजेंसी लागू कर दी है और रूस में रह रहे अपने सभी नागरिकों से वापस लौटने को कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खाना-पानी लेकर मेट्रो स्टेशन में छुप रही महिलाएं

रूस के हमले से यूक्रेन के लोगों में दहशत है. आसमान से बम बरस रहे हैं. बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है. ऐसे में कुछ महिलाएं अपने बच्चों को लेकर मेट्रो स्टेशन में छुप रही हैं. खार्किव मेट्रो स्टेशन से एक महिला ने कहा, वह सुबह करीब 5 बजे विस्फोट की आवाज सुनी और नींद खुल गई. आज रात वे स्टेशन के अंदर ही रहेंगे. वे अपने साथ नाश्ता और पानी लेकर आए हैं. उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि ऐसी स्थिति आएगी. हम बहादुर बनने की कोशिश कर रहे हैं. हम अपने बच्चों के सामने नहीं दिखाना चाहते हैं कि हम डरे हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×