ब्रिटेन की पहली सुसाइड बम प्लॉट करने वाली महिला साफिया शेख ने पुलिस को एक चौंकाने वाली जानकारी दी है. उसने बताया है कि वो यूके में कुछ ऐसे धमाके करना चाहती थी जैसे पूरी दुनिया ने पिछले साल श्रीलंका में देखे थे. बता दें कि साफिया को इस हमले की साजिश रचने के लिए 14 साल की जेल हुई है.
इस सुसाइड बॉम्बर ने जिन श्रीलंका धमाकों की बात की है, उनमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. यहां लगातार 8 बम धमाके हुए थे, जिसमें चर्च, होटल और अन्य जगह शामिल थी. ईस्टर के दिन हुए इन धमाकों में करीब 350 लोगों की मौत हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 36 साल की साफिया शेख वेस्ट लंदन में पैदा हुई थी. साफिया ने बाद में दुनिया के सबसे खतरनाक माने जाने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ हाथ मिला लिया था. वो एक सिंगल मदर है. जब एक अंडर कवर पुलस ऑफिसर ने साफिया से उसके प्लान के बारे में बातचीत की तो उसने बताया,
वो कुछ ऐसा करना चाहती थी जिसे इतिहास में याद रखा जाए. उसने बताया कि वो ज्यादा से ज्यादा काफिरों की हत्या करना चाहती थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक साफिया ने दो बम प्लांट किए थे, जिसके बाद वो लंदन अंडरग्राउंड पर खुद को भी उड़ाने वाली थी.
उसने ये भी बताया कि वो स्वर्ग जाने के लिए तैयार थी. लेकिन वो कुछ ऐसा करना चाहती थी जो काफी बड़ा हो. इसी दौरान उसने ये कबूल किया था कि वो श्रीलंका बम धमाकों की तरह लंदन को भी दहलाना चाहती थी. उसने बताया कि वो बिल्कुल उसी तरह से धमाकों को अंजाम देने की फिराक में थी.
ISIS ने ली थी जिम्मेदारी
इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए भयानक आत्मघाती हमलों की मंगलवार को जिम्मेदारी ली थी. इस अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन ने अपनी प्रचार संवाद समिति ‘अमाक’ के मार्फत एक बयान में कहा था, ‘‘श्रीलंका में अमेरिका की अगुवाई वाले गठबंधन के सदस्यों और ईसाइयों को निशाना बना कर जिन लोगों ने हमला किया, वे इस्लामिक स्टेट समूह के लड़ाके हैं.’’
सरकार के प्रवक्ता रजीत सेनारत्ने ने बताया था कि इन धमाकों की साजिश स्थानीय इस्लामिक चरमपंथी संगठन नेशनल तौहीद जमात ने रची थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)