ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका बम धमाकों की तरह लंदन को दहलाना चाहती थी सुसाइड बॉम्बर

श्रीलंका के चर्च समेत कई जगहों पर हुए थे सीरियल ब्लास्ट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन की पहली सुसाइड बम प्लॉट करने वाली महिला साफिया शेख ने पुलिस को एक चौंकाने वाली जानकारी दी है. उसने बताया है कि वो यूके में कुछ ऐसे धमाके करना चाहती थी जैसे पूरी दुनिया ने पिछले साल श्रीलंका में देखे थे. बता दें कि साफिया को इस हमले की साजिश रचने के लिए 14 साल की जेल हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सुसाइड बॉम्बर ने जिन श्रीलंका धमाकों की बात की है, उनमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. यहां लगातार 8 बम धमाके हुए थे, जिसमें चर्च, होटल और अन्य जगह शामिल थी. ईस्टर के दिन हुए इन धमाकों में करीब 350 लोगों की मौत हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 36 साल की साफिया शेख वेस्ट लंदन में पैदा हुई थी. साफिया ने बाद में दुनिया के सबसे खतरनाक माने जाने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ हाथ मिला लिया था. वो एक सिंगल मदर है. जब एक अंडर कवर पुलस ऑफिसर ने साफिया से उसके प्लान के बारे में बातचीत की तो उसने बताया,

वो कुछ ऐसा करना चाहती थी जिसे इतिहास में याद रखा जाए. उसने बताया कि वो ज्यादा से ज्यादा काफिरों की हत्या करना चाहती थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक साफिया ने दो बम प्लांट किए थे, जिसके बाद वो लंदन अंडरग्राउंड पर खुद को भी उड़ाने वाली थी.
0

उसने ये भी बताया कि वो स्वर्ग जाने के लिए तैयार थी. लेकिन वो कुछ ऐसा करना चाहती थी जो काफी बड़ा हो. इसी दौरान उसने ये कबूल किया था कि वो श्रीलंका बम धमाकों की तरह लंदन को भी दहलाना चाहती थी. उसने बताया कि वो बिल्कुल उसी तरह से धमाकों को अंजाम देने की फिराक में थी.

ISIS ने ली थी जिम्मेदारी

इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए भयानक आत्मघाती हमलों की मंगलवार को जिम्मेदारी ली थी. इस अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन ने अपनी प्रचार संवाद समिति ‘अमाक’ के मार्फत एक बयान में कहा था, ‘‘श्रीलंका में अमेरिका की अगुवाई वाले गठबंधन के सदस्यों और ईसाइयों को निशाना बना कर जिन लोगों ने हमला किया, वे इस्लामिक स्टेट समूह के लड़ाके हैं.’’

सरकार के प्रवक्ता रजीत सेनारत्ने ने बताया था कि इन धमाकों की साजिश स्थानीय इस्लामिक चरमपंथी संगठन नेशनल तौहीद जमात ने रची थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×