ADVERTISEMENTREMOVE AD

UNSC ने जारी किया यूक्रेन पर पहला स्टेटमेंट, रूस की आपत्ति वाले शब्द मौजूद नहीं

UNSC ने स्टेटमेंट में "हमला, युद्ध" जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूएन सिक्योरिटी काउंसिल ने यूक्रेन में जारी जंग पर अपना पहला स्टेटमेंट जारी किया है. सर्वसम्मति से जारी किए गए इस स्टेटमेंट में "युद्ध", "हमला" या "विवाद" जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया है. बता दें रूस सिक्योरिटी काउंसिल में परमानेंट मेंबर है, जिसके चलते स्टेटमेंट जारी करने की पहले की कोशिशों को रूस ने वीटो कर दिया था.

बता दें यूक्रेन पर हमले को रूस "स्पेश मिलिट्री ऑपरेशन" कहता है, जबकि दूसरे देश इसे हमला या युद्ध के नाम से संबोधित करते हैं. लेकिन रूस को इस पर आपत्ति है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्टेटमेंट में यूएन प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस की शांति की कोशिशों को मजबूत समर्थन दिया गया है. स्टेटमेंट "यूक्रेन में शांति और सुरक्षा के बारे में गहरी चिंता व्यक्त करता है." स्टेटमेंट याद दिलाता है कि "यूएन चार्टर के तहत सदस्य देशों ने अपने विवाद शांतिपूर्वक तरीके से निपटाने का वायदा किया था."

यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के पहले प्रेसिडेंशियल स्टेटमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए गुटेरेस ने ट्विटर पर लिखा, "आज पहली बार यूक्रेन के मसले पर सिक्योरिटी काउंसिल ने एक स्वर में आवाज बुलंद की है. जैसा मैं अक्सर कहता हूं कि दुनिया को बंदूकों की आवाज को खामोश करने और यूएन चार्टर के मूल्यों को लागू करवाने के लिए एकसाथ आना होगा."

यह स्टेटमेंट शुक्रवार को हुई एक बैठक में जारी किया गया. बैठक बहुत कम अवधि के लिए आयोजित की गई थी.

बता दें हाल में गुटेरेस ने रूस और यूक्रेन की यात्रा की थी, जहां उन्होंने क्रमश: पुतिन और जेलेंस्की से भी मुलाकात की थी.

पढ़े ये भी: तजिंदर बग्गा की मजिस्ट्रेट के सामने हुई पेशी, गिरफ्तारी-रिहाई पर हुआ था ड्रामा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×