ADVERTISEMENTREMOVE AD

UK और यूरोपियन यूनियन ने फाइनल की ‘पोस्ट-ब्रेग्जिट’ ट्रेड डील

क्रिसमस से एक दिन पहले हुई ऐतिहासिक डील

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूनाइटेड किंगडम (UK) और यूरोपियन यूनियन (EU) ने ब्रेग्जिट ट्रेड डील फाइनल कर ली है. क्रिसमस से एक दिन पहले हुई इस ऐतिहासिक डील से UK का EU के साथ ट्रेडिंग और सुरक्षा संबंधों का भविष्य तय होगा. ये डील ब्रेग्जिट ट्रांजीशन पीरियड खत्म होने के एक हफ्ते पहले ही फाइनल हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UK 31 दिसंबर को यूरोपियन यूनियन का सिंगल मार्केट छोड़ रहा है. ऐसे में ये डील टैरिफ-फ्री व्यापर और सुरक्षा सहयोग के लिए बहुत जरूरी थी.

कैसे फाइनल हुई डील?

ब्रेग्जिट डील का ऐलान UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और यूरोपियन कमीशन अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच हुई आखिरी टेलीफोनिक बातचीत के बाद हुआ. द गार्डियन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में ये कम से कम पांचवी कॉल थी.

2000 पन्नों की ट्रेड डील में सिविल न्यूक्लियर कोऑपरेशन से लेकर फिशिंग और एविएशन के मुद्दों पर प्रावधान दिए गए हैं.

ये डील बोरिस जॉनसन के लिए जीत के तौर पर देखी जाएगी क्योंकि वो नो-डील ब्रेग्जिट से बच गए हैं. अब 30 दिसंबर को इस डील पर संसद में वोटिंग होगी.  

जॉनसन और उर्सुला ने क्या कहा?

यूरोपियन कमीशन अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि 'लंबे सफर के बाद हमने आखिरकार एग्रीमेंट कर लिया है." उर्सुला ने कहा, "ये अच्छी डील है और दोनों पक्षों के लिए निष्पक्ष और संतुलित है."

उन्होंने कहा कि खुशी की बजाय ब्रिटिश लोगों को ये खबर देते हुए उन्हें ‘संतुष्टि और राहत’ महसूस हो रही है. उर्सुला ने यूरोप से कहा, “अब ब्रेग्जिट को पीछे छोड़ने का समय है.” साथ ही वो बोलीं कि ‘यूरोप अब आगे बढ़ रहा है.” 

बोरिस जॉनसन ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 'वो UK की सबसे बड़ी ट्रेड डील करके खुश हैं.' जॉनसन ने बताया कि इस डील की लागत सालाना 660 बिलियन पाउंड होगी.

जॉनसन ने कहा, “हमने अपने कानूनों और किस्मत का नियंत्रण वापस ले लिया है. हालांकि हमने यूरोपियन यूनियन छोड़ दिया है लेकिन ये देश हमेशा सांस्कृतिक, भावुक, ऐतिहासिक, रणनीतिक और भूगोलिक रूप से यूरोप से जुड़ा रहेगा.” 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 डाउनिंग स्ट्रीट ने क्या बताया?

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के ऑफिस 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने अपने बयान में डील के बारे में ये सब बताया:

  • हमने अपने पैसे, सीमाओं, कानूनों, व्यापर और फिशिंग वॉटर का नियंत्रण वापस ले लिया है.
  • हमने जीरो टैरिफ और कोटा के आधार पर पहला फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन किया है, जो कि EU के साथ पहले कभी नहीं हुआ.
  • हम अब EU के नियमों से बाध्य नहीं हैं, यूरोपियन कोर्ट ऑफ जस्टिस की अब कोई भूमिका नहीं. 1 जनवरी 2021 से हमारे पास पूरी राजनीतिक और आर्थिक स्वतंत्रता है.
  • बिंदु-आधारित इमिग्रेशन सिस्टम हमें नियंत्रण देगा कि UK में कौन एंट्री कर सकता है और फ्री मूवमेंट खत्म होगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगे क्या होगा?

अब EU नेताओं, यूरोपियन संसद और UK सरकार को डील को मंजूरी देनी है. डील का कानूनी टेक्स्ट ट्रांसलेट किया जाएगा, रिव्यू होगा और फिर 27 EU सदस्य देश उसे मंजूरी देंगे.

जब सब सदस्य देश मंजूरी दे देंगे, तो ये दोबारा यूरोपियन संसद जाएगा, जहां संसद सदस्य इसे पास करने के लिए वोट करेंगे. लेकिन यूरोपियन संसद कह चुकी है कि 31 दिसंबर को ट्रांजीशन पीरियड खत्म होने से पहले इमरजेंसी वोटिंग सेशन बुलाने के लिए अब देर हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×