कोविड-19 की शुरुआत चीन के वुहान शहर से एक पशु बाजार से हुई. आज पूरी दुनिया इससे परेशान है. इबोला हो या सार्स या अब कोरोना...जानवरों से इंसानों में बीमारियां फैलने की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इन बीमारियों के फैलने की वजह और इन्हें रोकने के लिए उपायों पर सुझाव दिए गए हैं. कहा गया है कि अगर सरकारें इन सुझावों पर काम करें तो संभव है जानवरों से फैलने वाली किसी महामारी को रोका जा सकता है. रिपोर्ट का नाम है- प्रीवेंटिंग दि नेक्स्ट पैंडेमिक: जूनोटिक डिसीजेज एंड हाऊ टू ब्रेक दि चेन ऑफ ट्रांसमिशन..
रिपोर्ट में कुल 7 वजहें गिनाई गई हैं जिनके कारण जानवरों से अब ज्यादा बीमारियां फैल रही हैं.
- मांसाहार का बढ़ना
- गलत खेती का विस्तार
- जंगली जानवरों पर बढ़ता अत्याचार
- प्राकृतिक संसाधनों का ज्यादा इस्तेमाल
- यात्रा और माल ढुलाई में बेहिसाब बढ़ोतरी
- फूड सप्लाई में बदलाव
- जलवायु परिवर्तन
रिपोर्ट में दुनिया भर की सरकारों को इन बीमारियों को रोकने के लिए 10 सुझाव दिए गए हैं और साथ में ये भी समझाया गया है कि अब चूंकि हम कोरोना जैसी किसी महामारी की सामाजिक और आर्थिक कीमत जान चुके हैं, इसलिए अब जागने का वक्त आ गया है..
- सेहत और जलवायु को लेकर जागरूकता बढ़ाना
- हेल्थ गर्वनेंस को बेहतर करना-जलवायु से जुड़े लोगों को इसमें शामिल करना
- जानवरों से फैलने वाली बीमारियों का पर्यावरण से क्या संबंध है, इसकी स्टडी करना
- महामारियों की सामाजिक-आर्थिक कीमत को आंकना
- फूड सप्लाई सिस्टम की निगारनी और नियम-कानून लागू करना
- गलत खेती को धीरे-धीरे बंद करना
- जैव सुरक्षा पर कड़े कानून बनाना
- जानवरों की देखभाल
- हेल्थ सेक्टर में ऐसे लोगों को लाना जो इसके पर्यावरण से जुड़े पहलुओं पर जानकारी रखते हैं
- वन हेल्थ पॉलिसी लागू करना- मेडिकल-पशु चिकित्सा और पर्यावरण को एक साथ देखना
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)