ADVERTISEMENTREMOVE AD

US के न्यूयॉर्क में सभी प्राइवेट कर्मचारियों के लिए कोविड वैक्सीन अनिवार्य

अमेरिका के इस बड़े शहर में 27 दिसंबर से ये आदेश लागू होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोविड के नए वेरिएंट- Omicron के दुनियाभर में मामले सामने आने के बाद, सभी देशों ने नियम सख्त कर दिए हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क में पूरे प्राइवेट सेक्टर के लिए कोविड वैक्सीन को अनिवार्य कर दिया गया है. अमेरिका के इस सबसे बड़े शहर में 27 दिसंबर से ये आदेश लागू होगा. न्यूयॉर्क के मेयर Bill de Blasio ने 6 दिसंबर को ये घोषणा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, De Blasio ने अपने आदेश में कहा, "आज की स्थिति में हम देश में ऐसे पहले कदम की घोषणा करने जा रहे हैं - हमारे हेल्थ कमिश्नर प्राइवेट सेक्टर के इंप्लॉयर्स के लिए एक वैक्सीन जनादेश की घोषणा करेंगे."

De Blasio ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट चिंताजनक है. अमेरिका के कम से कम 15 राज्यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं.

De Blasio ने कहा कि कोविड के ओमिक्रॉन वेरिेएंट के सामने आने, ठंडे मौसम और त्योहारों में जुटने वाली भीड़ को अतिरिक्त चुनौतियां बताया. साल 2020 में अमेरिका का न्यूयॉर्क बुरी तरह से कोविड की चपेट में था. न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से 34,000 लोगों की मौत हो गई.

अमेरिका में वैक्सीन को लेकर लोगों में झिझक है, जिसे देखते हुए सरकारें कई इंसेन्टिव्स भी लेकर आई हैं. बाइडेन प्रशासन ने 100 कर्मचारियों से ज्यादा वाली कंपनियों के लिए वैक्सीन को अनिवार्य किया था, जिसपर कोर्ट ने रोक लगा दी थी.

0

अमेरिका ने ट्रैवल नियम सख्त किए

ओमिक्रॉन वेरिएंट को मामलों को देखते हुए अमेरिका ने ट्रैवल नियम सख्त किए हैं. सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को उनके वैक्सीनेशन की स्थिति की परवाह किए बिना, अमेरिका के लिए रवाना होने से 24 घंटे पहले वायरस के लिए टेस्ट करना होगा. विमानों, ट्रेनों और बसों में मास्क की अनिवार्यता मार्च तक बढ़ाई जाएगी.

40 मिलियन से ज्यादा अमेरिकियों ने अपने बूस्टर शॉट प्राप्त किए हैं, लेकिन बाइडेन ने कहा कि लगभग 100 मिलियन से अधिक लोग इसके पात्र हैं और अभी तक उन्होंने अपना बूस्टर शॉट नहीं लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×