ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीत पर बाइडेन- हम यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका,साथ नहीं तो कुछ नहीं

अमेरिकी इतिहास में बतौर राष्ट्रपति सबसे ज्यादा वोट पाने वाले जो बाइडेन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं. न्यूज एजेंसी AP और कई न्यूज चैनलों ने बाइडेन को चुनाव का विजेता घोषित कर दिया है. पेंसिल्वेनिया जीतने के बाद बाइडेन को निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित कर दिया गया. जीत पर बाइडेन का बयान आ गया है. बाइडेन ने कहा कि 'ये अमेरिका के लिए एक होने का समय है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी लोगों को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया कहा है.

अमेरिकी लोगों ने मुझमें और निर्वाचित उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस में जो विश्वास रखा है, उससे मैं सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं.
जो बाइडेन

बाइडेन ने अपने बयान में कहा कि अभूतपूर्व बाधाओं के बावजूद अमेरिकी लोगों ने रिकॉर्ड नंबर में वोटिंग की. बाइडेन ने कहा, "एक बार फिर से ये साबित हो गया कि लोकतंत्र अमेरिका के दिल में धड़कता है."

बाइडेन ने कहा कि ये एक होने का समय है.

कैंपेन खत्म हो गया है और अब समय गुस्से को पीछे छोड़ एक देश की तरह एकजुट होने का है. ये अमेरिका के लिए स्वस्थ होने का समय है. हम यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका हैं और अगर हम साथ नहीं हैं तो कुछ नहीं कर सकते.
जो बाइडेन

बहुत काम बाकी है: कमला हैरिस

अमेरिकी की नई निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी जो बाइडेन और अपनी जीत पर बयान जारी किया. हैरिस ने ट्वीट कर कहा कि ये 'देश के विवेक की जीत है.'

हैरिस ने लिखा, "ये चुनाव मेरे या जो बाइडेन से कहीं ज्यादा था. ये अमेरिकी की आत्मा और उसके लिए हमारी लड़ने की इच्छा के बारे में था. अभी बहुत काम बाकी है. शुरू हो जाते हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×