ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो बाइडेन की बड़ी जीत, दुनियाभर से बधाइयों का सिलसिला शुरू

जो बाइडेन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

जो बाइडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. अमेरिकी न्यूज चैनलों ने बताया है कि बाइडेन ने 270 का आंकड़ा पार कर लिया है और अब ये लगभग तय हो चुका है कि वही राष्ट्रपति होंगे. अब बाइडेन की इस बड़ी जीत पर दुनियाभर से उन्हें बधाईयों का सिलसिला शुरू हो चुका है. पिछले चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भी अपनी पार्टी के नेता को बधाई दी है और सभी लोगों का धन्यवाद दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बयान जारी कर बाइडेन और हैरिस को बधाई दी है. ओबामा ने कहा, "मैं बाइडेन और हैरिस को बधाई देते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं."

ओबामा ने कहा, "हम खुशनसीब हैं कि बाइडेन में वो सभी बातें हैं जो एक राष्ट्रपति में होनी चाहिए."

हिलेरी क्लिंटन ने बाइडेन और हैरिस की जीत को 'ट्रंप का त्याग और अमेरिका के लिए एक नया पन्ना बताया है.'

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बाइडेन और कमला हैरिस को ट्वीट कर चुनाव जीतने की बधाई दी है.

हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने जो बाइडेन को बधाई दी. पेलोसी ने अपने ट्वीट में लिखा, "कमला हैरिस को इतिहास रचने के लिए बधाई.'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बाइडेन को चुनाव जीतने की बधाई देते हुए ट्वीट किया है.

इसके अलावा जर्मनी के विदेश मंत्री, जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति, पेरिस की मेयर समेत दुनिया के कई नेताओं ने बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×