ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप बोले- चुनाव हारा तो छोड़ सकता हूं देश, बाइडेन ने पूछा- वादा?

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में कुछ ही दिन बाकी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में कुछ ही दिन बाकी है. 3 नवंबर को साफ हो जाएगा कि, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में से कौन अगला राष्ट्रपति बनेगा. हालांकि, ओपिनियन पोल्स के मुताबिक फिलहाल बाइडेन ने ट्रंप पर अच्छी-खासी बढ़त बना रखी है, लेकिन चुनाव के नतीजों के बारे में कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है. इसी बीच ट्रंप ने कह दिया है कि अगर वो हार गए तो वो शायद देश छोड़ देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जॉर्जिया के मैकॉन में एक कैंपेन रैली को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “राष्ट्रपति पद के चुनाव के इतिहास में सबसे खराब उम्मीदवार के खिलाफ लड़ने से मुझ पर दबाव पड़ रहा है. क्या आप सोच सकते हैं कि अगर मैं हार गया? मैं इस बारे में अच्छा महसूस नहीं करूंगा. शायद मुझे देश छोड़ना पड़ेगा, पता नहीं.” 

ट्रंप ने कहा कि अगर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन सत्ता में आते हैं, तो वो देश को कम्युनिज्म देंगे और आपराधिक प्रवासियों की 'एक बाढ़' आ जाएगी.

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बाइडेन का परिवार एक 'क्रिमिनल एंटरप्राइज' है.

वहीं, जो बाइडेन ने ट्रंप के देश छोड़ने वाले बयान पर तंज कैसा है. बाइडेन ने ट्वीट किया, "वादा?". इसके साथ जो बाइडेन ने ट्रंप की ऐसा ही बयान कई मौकों पर देते हुए एक वीडियो भी ट्वीट की.

0

ट्रंप ने फ्लोरिडा और जॉर्जिया राज्य को संबोधित किया था. 2016 के चुनाव में वो ये दोनों ही राज्य जीते थे. न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट कहती है कि इलेक्टोरल मैप इस बार शिफ्ट हो सकता है.

AFP के मुताबिक, कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी और ओपिनियन पोल में खराब प्रदर्शन के बीच ट्रंप अपने कोर रिपब्लिक बेस पर फोकस कर रहे हैं. ट्रंप उम्मीद कर रहे हैं कि उनके समर्थक बड़ी संख्या में वोट करेंगे.

वहीं, बाइडेन मिशिगन में कैंपेन कर रहे हैं और उन्होंने ट्रंप की महामारी हैंडलिंग पर आलोचना की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×