अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में की गई एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए भी एजवाइजरी जारी कर दी है. अमेरिका ने कहा है कि इराक में हुए हमले के बाद इसका रिएक्शन देखने को मिल सकता है, इसीलिए पाकिस्तान में मौजूद अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों को कहीं भी आने जाने की इजाजत नहीं दी गई है. उनसे कहा गया है कि फिलहाल वे आधिकारिक या पर्सनल ट्रैवल न करें.
पाकिस्तान में मौजूद अमेरिकी दूतावास की तरफ से जारी एडवाइजरी के मुताबिक,
“पाकिस्तान में रहने वाले अमेरिका के सभी नागरिक अपने आसपास होने वाली हर हरकत पर बारीकी से नजर रखें. अमेरिकी सरकार के कर्मचारी कहीं भी बाहर ट्रैवल नहीं कर सकते हैं. उन्हें विदेशों में अपने सभी कामकाजों को टालना होगा.”
“अमेरिका ने दी इराक छोड़ने की सलाह”
बगदाद में हालात को बिगड़ते देख अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान के अलावा बगदाद और आस-पास के इलाकों में मौजूद अपने सभी अमेरिकी नागरिकों से तुरंत प्रभाव से इराक छोड़ने के लिए कहा है. साथ ही एक प्रेस रिलीज में अमेरिकी दूतावास ने सभी नागरिकों को तीन बातों का भी ध्यान रखने के लिए कहा है-
अमेरिका ने कहा है कि अमेरिकी नागरिक इराक ट्रैवल ना करें, अमेरिकी दूतावास के पास न जाएं, हर छोटी-बड़ी खबर पर ध्यान जरूर रखें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)