ADVERTISEMENTREMOVE AD

US में जॉनसन एंड जॉनसन COVID वैक्सीन पर लगी रोक खत्म

वैक्सीन पर 11 दिन पहले ब्लड क्लॉट का खतरा बढ़ाने की वजह से रोक लगी थी

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका ने जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड वैक्सीन पर लगी रोक को हटा दिया है. देश के टॉप हेल्थ रेगुलेटर्स ने कह दिया है कि इस वैक्सीन का इस्तेमाल तुरंत दोबारा शुरू किया जा सकता है. जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन पर 11 दिन पहले बहुत ही दुर्लभ लेकिन जानलेवा ब्लड क्लॉट का खतरा बढ़ाने की वजह से रोक लगाई गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
23 अप्रैल को सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने कहा कि वैक्सीन की वजह से ब्लड क्लॉट और कम प्लेटलेट का खतरा बहुत कम है. CDC और FDA को 8 मिलियन डोज में से सिर्फ 15 ऐसे केस मिले.

CDC की डायरेक्टर रॉशेल वलेंस्की ने कहा, "हम अब वैक्सीन पर रोक का सुझाव नहीं दे रहे हैं. गहन आकलन के आधार पर ब्लड क्लॉट और वैक्सीन में संबंध होने का अनुमान है लेकिन खतरा काफी कम है."

CDC ने 10-4 से जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन के पक्ष में वोट कर इस पर लगी रोक खत्म कर दी.

24 अप्रैल से दोबारा दी जा सकेगी वैक्सीन

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, FDA के अधिकारियों का कहना है कि ये फैसला तुरंत लागू होगा, जिसका मतलब है कि 24 अप्रैल से जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन लोगों को दी जा सकेगी.

हालांकि, अब वैक्सीन के साथ एक नई फैक्टशीट दी जाएगी, जिसमें लोगों को ब्लड क्लॉट के खतरे के बारे में चेताया जाएगा.

CDC ने बताया कि 50 साल से कम उम्र की महिलाओं में 10 लाख वैक्सीन डोज में ब्लड क्लॉट की मौजूदगी सात केस में पाई गई थी. क्लॉट बनने का सबसे ज्यादा खतरा 30 से 39 साल की महिलाओं में देखा गया. 

आकलन के मुताबिक, 50 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं और सभी पुरुषों में क्लॉट बनने की संभावना 10 लाख डोज में से एक में देखी गई. अधिकारियों ने कहा कि कुल मिलाकर इसकी वजह से तीन मौतें हुई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×