ADVERTISEMENTREMOVE AD

US: इडाहो के स्कूल में 11-12 साल की बच्ची ने गोली चलाई, 3 घायल  

गोलीबारी की घटना की जांच स्थानीय पुलिस के अलावा FBI भी कर रही है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के इडाहो राज्य में एक स्कूल में एक छोटी बच्ची ने फायरिंग की. पुलिस के मुताबिक, इस घटना में तीन लोगों घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि एक टीचर ने उस बच्ची से गन छीन ली.

इडाहो फॉल्स के करीब स्थिर रिग्बी मिडिल स्कूल में सिक्स्थ ग्रेड की एक छात्र ने गोलीबारी की. लड़की की उम्र 11-12 होने का अनुमान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेफरसन काउंटी शेरिफ स्टीव एंडरसन ने कहा, "लड़की ने अपने बैकपैक से हैंडगन निकाली और स्कूल के अंदर कई राउंड फायर किए." एंडरसन ने कहा कि दो छात्र और एक स्टाफ मेंबर घायल हुए हैं. हालांकि, किसी की भी जान को खतरा नहीं है.

“गोलीबारी के दौरान एक टीचर ने छात्र से गन छीन ली और जब तक पुलिस पहुंची, उसे पकड़ के रखा.”  
स्टीव एंडरसन, जेफरसन काउंटी शेरिफ

गोलीबारी की घटना की जांच स्थानीय पुलिस के अलावा FBI भी कर रही है.

अमेरिका में हाल ही में कई गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं. इंडियाना में फेडेक्स फैसिलिटी, कैलिफोर्निया में एक ऑफिस इमारत, कोलोराडो में एक ग्रोसरी स्टोर और एटलांटा में कई स्पा गोलीबारी की घटनाएं देख चुके हैं.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले महीने अमेरिका में गन हिंसा को 'महामारी' और 'अंतरराष्ट्रीय शर्म' बताया था. पिछले साल अमेरिका में 43,000 गन-संबंधी मौतें हुई थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×