ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइडेन-हैरिस का शपथ: अब से कुछ देर में US को मिलेगा नया राष्ट्रपति

भारतीय समय के हिसाब से पूरा शेड्यूल जानिए

छोटा
मध्यम
बड़ा

अब से कुछ घंटों बाद अमेरिका में ट्रंप काल खत्म और बाइडेन (Joe Biden) का दौर शुरू होने जा रहा है. बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. अमेरिकी लोकतंत्र का ये 'महापर्व' इस बार बिलकुल ही अलग परस्थितियों में होने जा रहा है. एक तरफ दुनिया महामारी से जूझ रही है दूसरी तरफ 6 जनवरी को कैपिटल हिल में हुई हिंसा ने अमेरिकी लोकतंत्र पर 'दाग' लगा दिया है. ऐसे में बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के लिए कार्यकाल चुनौती से भरा होने जा रहा है और इसकी शुरुआत यानी शपथग्रहण (Inauguartion) की तैयारियां भी खास है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आप शपथ ग्रहण को यहां लाइव देख सकते हैं-

इस लिंक पर क्लिक कर भी देखा जा सकता है कार्यक्रम- https://bideninaugural.org/watch/

भारतीय समय के हिसाब से क्या है पूरा शेड्यूल?

शपथग्रहण समारोह - 8.30 बजे से कवरेज शुरू

  • बाइडेन-हैरिस यूएस कैपिटल बिल्डिंग में शपथ ग्रहण करेंगे.
  • बाइडेन शपथ ग्रहण के बाद संबोधित करेंगे, जिसमें वो महामारी को कैसे हराना है, देश की एकजुटता और बेहतरी के लिए अपना विजन बताएंगे.
  • इसके बाद प्रेसिडेंट इलेक्ट, फर्स्ट लेडी, वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट और सेकेंड जेंटलमैन 'पास इन रिव्यू' समारोह में हिस्सा लेंगे. नए कमांडर इन चीफ को जब सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण होता है, तो ये समारोह भी उसका ही हिस्सा है.

'यंग अमेरिका' सेलिब्रेशन प्रोग्राम- जिल बाइडेन भी इस प्रोग्राम में अपना मैसेज देंगी.

Arlington National Cemetery में माल्यार्पण- रात 12.30 बजे

  • बाइडेन-हैरिस Arlington National Cemetery जाएंगे जहां वो जवानों को श्रद्धांजलि देंगे.
  • यहां पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, मिशेल ओबामा, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और लॉरा बुश, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन भी उनके साथ होंगे.

प्रेसिडेंशियल एस्कॉर्ट- 1.30 बजे सुबह (गुरुवार)

  • सेना के हर ब्रांच के प्रतिनिधित्व के साथ 15th स्ट्रीट से व्हाइट हाउस तक बाइडेन को एस्कॉर्ट दी जाएगी. मतलब उनका व्हाइट हाउस लाया जाएगा.

सेलिब्रेटिंग अमेरिका प्राइमटाइम स्पेशल- 6.30 बजे सुबह (गुरुवार)

  • बाइडेन-हैरिस की मौजूदगी वाले इस 90 मिनट के कार्यक्रम को मशहूर एक्टर टॉम हैंक्स होस्ट करेंगे. बाइडेन-हैरिस अपनी बात रखेंगे. साथ ही अमेरिका के विविधिता और टैलेंट से जुड़े परफॉर्मेंस पेश किए जाएंगे.

'यूनाइटेड अमेरिका' है समारोह की थीम

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान 'यूनाइटेड अमेरिका' की थीम है. अमेरिका के इतिहास में और दुनिया की स्थितियों के नजरिए से बाइडेन और कमला अभूतपूर्व समय में अपना पद सम्हाल रहे हैं. 3.7 लाख अमेरिकी लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से जान गंवा दी है. लाखों लोग दुनियाभर में आए इकनॉमिक स्लोडाउन की वजह से आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं.

इसके अलावा 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर हुए हमले ने संकेत दिया है कि अमेरिका में राजनीतिक ध्रुवीकरण चरम पर है. अब अमेरिका को यूनाइटेड रखने की जिम्मेदारी बाइडेन-हैरिस पर है.

वर्चुअल परेड

अमेरिका में शपथ ग्रहण के बाद इनाग्युरल परेड करने की परंपरा रही है. लेकिन कोरोना वायरस संकट की वजह से ये इस बार संभव नहीं है. इसलिए इस दिन के लिए टेलीविजन स्पेशल इनाग्युरल डे परेड की तैयार की गई है. ये परेड पूरी तरह से वर्चुअल होगी. अमेरिकी जनता अपने घर में बैठे ही इस परेड से जुड़ सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×