ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपना ड्रोन गिराए जाने के बाद अमेरिका ने ईरान पर किया साइबर हमला 

अमेरिका और ईरान के बीच फिलहाल तनाव कम होता नहीं दिख रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ईरान के साथ बढ़े तनाव के बीच अमेरिका ने उस पर साइबर हमला किया है. अमेरिकी अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी साइबर कमान ने यह हमला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मंजूरी के बाद 20 जून की रात को किया. इस हमले ने मिसाइल और रॉकेट लॉन्च को कंट्रोल करने वाले ईरानी कम्प्यूटर सिस्टम को डिसेबल कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट में मामले से जुड़े 2 लोगों के हवाले से बताया गया है कि इस साइबर हमले की तैयारी कुछ हफ्ते पहले से चल रही थी. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इस महीने स्ट्रेट ऑफ होरमूज में कथित तौर पर दो तेल टैंकरों पर ईरान के हमले के बाद इस हमले का सुझाव दिया था.

0
अमेरिका ने जिस ईरानी कम्प्यूटर सिस्टम पर हमला किया है, वो इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर्प्स (IRGC) का है. IRGC ने ही 20 जून की सुबह अमेरिकी ड्रोन RQ-4A ग्लोबल हॉक को मार गिराया था. इसके बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया.

अपना ड्रोन गिराए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ईरान पर सैन्य कार्रवाई का मन बना चुके थे, लेकिन आखिरी वक्त में उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए थे. ट्रंप ने ट्वीट कर इसकी वजह भी बताई थी. उन्होंने कहा था, ''हम (ईरान पर) जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार थे. मगर जब मैंने पूछा कि इस हमले में कितने लोग मरेंगे तो जनरल ने जवाब दिया- 150. ऐसे में हमले से 10 मिनट पहले मैंने इसे रोक दिया. मानवरहित ड्रोन को गिराए जाने के जवाब में यह कार्रवाई सही नहीं होती.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके साथ ही ट्रंप ने बताया था कि अमेरिका ने ईरान पर और प्रतिबंध लगा दिए हैं. उन्होंने ईरान पर 24 जून को नए प्रतिबंध लगाने की भी बात कही है.

हम ईरान के ऊपर (24 जून) सोमवार से नए बड़े प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं. मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब ईरान के ऊपर से प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे और वह फिर से उत्पादक और समृद्ध देश बन जाएगा. यह जितनी जल्दी हो, उतना बेहतर है. 
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बात ईरान की करें तो उसने 22 जून को कहा कि वो अमेरिका की किसी भी आक्रामकता या खतरे का जोरदार जवाब देने के लिए तैयार है. ऐसे में फिलहाल अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होता नहीं दिख रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×