ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंक के खिलाफ जंग:अमेरिका ने ओसामा के बेटे पर रखा 70 करोड़ का ईनाम

अमेरिका ने तेज की ओसामा बन लादेन के बेटे की तलाश

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की आतंकवाद के खिलाफ जंग के बाद अब पूरी दुनिया ने भी इसे खत्म करने का फैसला लिया है. अमेरिका ने उसे 9/11 का गहरा घाव देने वाले ओसामा बिन लादेन को तो ठिकाने लगा दिया था, लेकिन अब उसके बेटे की बारी है. अमेरिका ने लादेन के बेटे की तलाश शुरू कर दी है और उसका पता देने वाले को 1 मिलियन डॉलर (70 करोड़) के ईनाम की भी घोषणा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंक की हर जड़ मिटाने की कोशिश

आतंकवाद को लेकर पूरी दुनिया में काफी चिंता है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देश इससे पीड़ित हैं. खुद अमेरिका भी आतंकवाद का दंश झेल चुका है. इसीलिए अब अमेरिका अपने किसी भी दुश्मन को जिंदा नहीं छोड़ना चाहता है. अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को अपनी हिट लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है. खुफिया सूत्रों से उसकी हर जानकारी पता लगाने की कोशिश चल रही है.

कई सालों की तलाश और इंतजार के बाद अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को 2 मई 2011 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में घुसकर मार गिराया था. अल-कायदा के सरगना को मारकर अमेरिका ने 9/11 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले का बदला लिया था 
0

संगठन को मजबूत कर रहा है हमजा

अमेरिका को शक है कि आतंकी ओसामा का बेटा हमजा बिन लादेन अपने आतंकी संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटा है. अमेरिका इससे पहले ही उसे मार गिराना चाहता है. अमेरिकी सूत्रों के मुताबिक हमजा ने अल-कायदा को लीड करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि हमजा अफगानिस्तान या फिर ईरान में छिपा हो सकता है. अमेरिका इसलिए भी हमजा की तलाश कर रहा है क्योंकि वो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकता है.

भारत के जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर हुए हमले के बाद अब पूरी दुनिया सचेत है. सभी देश एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. अमेरिका, चीन, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन जैसे बड़े देशों ने आतंकवाद के खात्मे की बात कही है. ऐसे में अब पाकिस्तान जैसा देश ज्यादा समय तक आतंकवादों का पनाहगार नहीं बन सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×