ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइडन ने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर बात न बनने पर अन्य विकल्पों की बात की

"हमारे पास 'अतिरिक्त उपाय' करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा"

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Jo Biden) ने गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ईरान (Iran) के खिलाफ "अतिरिक्त उपाय" तैयार कर रहा है क्योंकि ऐसी संभावनाएं हैं कि तेहरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम (Nuclear Program) को रोकने पर बातचीत विफल हो जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ईरान के साथ वियना में फिर से बातचीत शुरू होने पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने अपनी टीम को इस स्थिति में तैयार रहने के लिए कहा है कि कूटनीति विफल हो जाती है तो हमें अन्य विकल्पों की ओर रुख करना चाहिए."

उन्होंने आगे कहा कि "हमारे पास 'अतिरिक्त उपाय' करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा".

पेंटागन में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इजरायल के समकक्ष बेनी गैंट्ज से मुलाकात की और दोनों पक्षों ने कहा कि वे ईरानी "खतरे" का सामना करने के लिए एक दूसरे को सहयोग करेंगे.

"मैं हाल के महीनों में ईरानी सरकार की परमाणु कार्रवाइयों, इसके निरंतर उकसावे और रचनात्मक कूटनीतिक जुड़ाव की कमी दोनों के बारे में चिंतित हूं."
लॉयड ऑस्टिन, अमेरिकी रक्षा सचिव

बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 2018 में अमेरिका को समझौते से वापस करने के फैसले के बाद 2015 के समझौते में अभी भी ईरान और पांच देशों के बीच वियना में बातचीत चल रही है - ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी और रूस. समझौते के तहत, ईरान आर्थिक प्रतिबंधों से राहत के बदले में अपने परमाणु कार्यक्रम पर अंकुश लगाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×