अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र के बीच द्विपक्षीय बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से बात की. इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली की तरह लोकप्रिय हैं. इतना ही नहीं, ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी भारत के पिता की तरह हैं.
ट्रंप के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद पर खुले मन से और साफ-साफ अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर कश्मीर मुद्दा का हल निकाल सकते हैं. हम मिलकर इस्लामिक आतंकवाद को सुलझा लेंगे.
‘भारत के पिता हैं पीएम मोदी’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह (पीएम मोदी) बहुत सज्जन और महान नेता हैं. मुझे याद है कि पहले भारत बहुत बिखरा हुआ था. बहुत सारा विघटन था, लड़ाई थी. लेकिन वह सबको एक साथ ले आए. वह एक पिता की तरह सभी को साथ लाएंगे. शायद वह भारत के पिता हैं. हम उन्हें भारत का पिता कहेंगे.’
‘पाकिस्तान पोषित आतंकवाद से निपट लेंगे पीएम मोदी’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब मीडिया ने सवाल किया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद स्वीकार किया है कि पाकिस्तानी आईएसआई ने आतंकी संगठन अल-कायदा को ट्रेंड किया था, इस पर उनका क्या विचार है?
इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘पीएम मोदी इससे निपट लेंगे.’
ट्रंप ने कहा, "मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री इमरान खान जब भी एक-दूसरे से मिलेंगे, मुझे लगता है कि उस बैठक से बहुत सारी अच्छी चीजें निकलकर आएंगी."
रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली की तरह लोकप्रिय हैं मोदीः ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली की तरह लोकप्रिय हैं. उन्होंने कहा कि वह मोदी को बहुत पसंद करते हैं.
वहीं, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का ह्यूस्टन आने शुक्रिया अदा किया. मोदी ने कहा कि ट्रंप मेरे ही नहीं भारत के अच्छे दोस्त हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)