अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल ने स्वीकार किया है कि उन्होंने 2016 में हुए अमेरिकी चुनाव प्रचार को प्रभावित किया था. कोहेन को इस मामले समेत 8 आपराधिक मामलों में दोषी ठहराया गया है.
कोहेन ने यह स्वीकार किया है कि ट्रंप के कहने पर 2016 में राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने पॉर्न स्टार स्टॉर्मी और एक अन्य महिला को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे. डोनाल्ड ट्रंप के लिए इसे झटके के रूप में देखा जा रहा है.
द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कोहेन ने इलेक्शन कैंपेनिंग के दौरान फाइनेंशियल कानूनों का उल्लंघन कर अवैध रूप से भुगतान करने की बात स्वीकार की है. साथ ही इसके पीछे ट्रंप का हाथ होने की बात कही है.
चुनाव प्रचार को किया प्रभावित
कोहेन ने चुनाव प्रचार अभियान को प्रभावित करने की बात भी कबूली है. कोहेन ने मैनहट्टन में अमेरिकी जिला न्यायालय के एक न्यायाधीश को बताया कि महिलाओं को भुगतान "फेडरल ऑफिस के लिए उम्मीदवार के निर्देश पर आपसी समन्वय के साथ किया गया था."
“मैं इस प्रकरण में शामिल हुआ. जो 2016 में मुख्य रूप से राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से मैनहट्टन में हुआ.”माइकल कोहेन, पूर्व वकील, डोनाल्ड ट्रंप
सीएनएन के मुताबिक, कोहेन टैक्स धोखाधड़ी, बैंक को झूठे दस्तावेज पेश करने और ट्रंप के लिए राष्ट्रपति चुनाव अभियान में वित्त उल्लंघन करने और महिलाओं को चुप कराने जैसे कुल आठ मामलों में दोषी ठहराए गए हैं.
पॉर्न स्टार ने किया था ट्रंप के साथ संबंधों का दावा
पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने कुछ महीने पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने सेक्सुअल एनकाउंटर का खुलकर बात की थी. डेनियल्स ने कहा था कि इस बारे में मुंह बंद रखने के लिए उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई.
ये भी पढ़ें- ट्रंप से रिलेशनशिप का दावा करने वाली स्टॉर्मी कौन हैं?
पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है. स्टॉर्मी उनका इंडस्ट्री का नाम है. स्टॉर्मी का दावा है कि 2006 में उन्होंने ट्रंप से होटल के एक कमरे में सेक्स किया था. स्टॉर्मी ने दावा किया था कि एक दशक से भी अधिक समय पहले ट्रंप के साथ संबंधों को छिपाने के लिए उसे मोटी रकम दी गई थी.
लंबे समय से ट्रंप के वकील रहे माइकल कोहेन ने भी उसे पेमेंट करने की बात स्वीकार की थी. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया था कि भुगतान किस लिए किया गया. लेकिन अब उन्होंने ये बात एक्सपेप्ट कर ली है कि ऐसा चुनाव प्रचार को प्रभावित करने के लिए ही किया गया था
ये भी पढ़ें- पॉर्नस्टार स्टॉर्मी का ट्रंप के बारे में ये खुलासा सनसनीखेज है
(इनपुटः PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)